उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: सड़क की बदहाल स्थिति के चलते प्रतिदिन हो रहे हैं हादसे - worse condition of bareilly to lucknow roads

बरेली से लखनऊ का सफर खतरों से भरा सफर हो गया है. रोड की बद से बदतर हालत की वजह से कई हादसे हो चुके हैं. सरकार ने इसकी तरफ अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. उत्तराखंड से शेरामऊ दक्षिणी जाते समय इको कार गड्ढे में जा गिरी और उसमें सवार साभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

बरेली से लखनऊ का सफर हुआ खतरनाक

By

Published : May 26, 2019, 11:52 PM IST

बरेली:बरेली से लखनऊ का सफर खतरों से भरा सफर हो गया है. उत्तराखंड से शेरामऊ दक्षिणी जाते समय रोड की बदहाल हालत की वजह से इको कार गड्ढे में जा गिरी और उसमें सवार साभी लोग घायल हो गए.

बरेली से लखनऊ का सफर हुआ खतरनाक

बरेली से लखनऊ तक की सड़क की बदहाल स्थिति

⦁ उत्तराखंड से शेरामऊ दक्षिणी जाते समय एक परिवार की गाड़ी फिसल कर खाई में जा गिरी.
⦁ यह लोग उत्तराखंड में मौरंग का काम करते हैं, सीताराम की अचानक मृत्यु होने की वजह से उसके शव को लेकर परिवार शेरामऊ दक्षिणी जा रहा था.
⦁ रास्ते में रोड खराब बोने की वजह से यह हादसा हो गया.
⦁ हादसे में परिवार के सभी लोग घायल हो गए.
⦁ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गाड़ी खाई में फिसल गई. तेजी में थी गाड़ी. सड़क टूटी न होती तो यह नहीं होता.

- शांति लाल, परिजन

यह रोड कांग्रेस सरकार के समय में बनना शुरू हई थी. इसमें बहुत ही गड़बड़ियां थी, जिस वजह से यह रोड कई जगह से टूट गई है. इस ओर ध्यान जरूर दिया जाएगा.

- प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल, बीजेपी विधायक, फरीदपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details