उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Accident in Bareilly : ट्रक ने बाइक सवार भाइयों को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर - बरेली में हादसा

बरेली में शीशगढ़ रोड पर बाइक से जा रहे 2 भाइयाें काे ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में दाेनाें गंभीर रूप से घायल हाे गए. दाेनाें काे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान एक की मौत हाे गई.

बरेली में हुए हादसे में एक युवक की मौत हाे गई.
बरेली में हुए हादसे में एक युवक की मौत हाे गई.

By

Published : Feb 16, 2023, 4:24 PM IST

बरेली में हुए हादसे में एक युवक की मौत हाे गई.

बरेली : जिले के बहेड़ी-शीशगढ़ रोड पर गांव मानपुर के चौराहे पर एक ट्रक ने बाइक सवार 2 भाइयाें काे टक्कर मार दी. ट्रक बहेड़ी की तरफ से आ रहा था. उसमें सरकारी राशन भरा था. हादसे में दाेनाें चचेरे-तहेरे भाई गंभीर रूप से घायल हाे गए. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को इलाज के लिए बहेड़ी के सीएचसी लेकर पहुंची. यहां डाक्टर ने एक युवक काे मृत घोषित कर दिया. जबकि तहेरे भाई का इलाज चल रहा है. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने वाहन काे कब्जे में ले लिया है.

चौकी प्रभारी मानपुर अमित कुमार ने बताया कि ग्राम पंडरी निवासी चंद्रपाल (40) पुत्र गंगा राम अपने तहेरे भाई टीका राम के साथ लकड़ी का ठेका लेकर कटान का काम करता था. गुरुवार को भी दोनों भाई लकड़ी खरीदने के लिए घर से निकले थे. सुबह लगभग 8 बजे जैसे ही बाइक सवार मानपुर चौराहे के पास पहुंचे, तभी सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर से बाइक ट्रक में फंस गई. दोनों भाई सड़क पर गिर गए. सड़क पर गिरे चन्द्र पाल का पूरा धड़ ट्रक के पहिए के नीचे कुचल गया. वहीं टीका राम का बांया पैर भी पहिए के नीचे आने से फ्रैक्चर हो गया.

हादसे के बाद लाेगाें की भीड़ जुट गई. लाेगाें ने घटना की सूचना पुलिस काे दी. पुलिस कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गई. दाेनाें घायलाें काे पुलिस बहेड़ी के सीएचसी में लेकर पहुंची. यहां चिकित्सक ने चंद्रपाल काे मृत घाेषित कर दिया. मृतक के पांच बच्चों में दो बेटियां विवाहित हैं, जबकि दो बेटे और एक बेटी अविवाहित है. हादसे के बाद से परिवार के लाेगाें का राे-राेकर बुरा हाल है. चौकी प्रभारी मानपुर ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. चालक मौके से फरार हो गया है. ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है. चालक की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें :डीजे पर डांस को लेकर विवाद, छात्र के सिर पर मारी बोतल, कुछ ही घंटे में मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details