उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली पुलिस की गिरफ्त से फरार गैंगस्टर गिरफ्तार - गैंगस्टर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पुलिस ने एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि आरोपी को पेशी के लिए ले जाया जा रहा था. इसी बीच आरोपी फरार हो गया था.

etv bharat
फरार आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Jan 9, 2020, 11:47 PM IST

बरेली:जिला कारागार से पेशी के लिए जाते समय रास्ते में पुलिस को चकमा देकर एक आरोपी भाग गया था. उसी आरोपी को पुलिस ने आज फिर गिरफ्तार किया है. बता दें कि अपराधी सलीम पर गैंगस्टर लगा है. फरार होने के बाद पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान के तहत बरेली सिटी रेलवे स्टेशन से आरोपी को गिफ्तार कर लिया.

फरार आरोपी गिरफ्तार.

पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास करने वाले आरोपी सलीम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस अपराधी पर कई मुकदमे दर्ज हैं, जिसके चलते इस पर गैंगस्टर लगा है. आरोपी बुधवार को राजस्थान के अलवर में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. गैंगस्टर के पुलिस अभिरक्षा से फरार होने की खबर के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया. कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने गैंगस्टर को सिटी स्टेशन से धर दबोचा.

इसे भी पढ़ें-यूपी में कड़ाके की ठंड, आज भी बूंदाबांदी के आसार

आरोपी पर इटावा और मथुरा जिले में कई मुकदमे दर्ज हैं. ये शातिर अपराधी है. इसके फरार होने में जिन पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आएगी, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.
-रविन्द्र कुमार, प्रभारी एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details