बरेली:जिला कारागार से पेशी के लिए जाते समय रास्ते में पुलिस को चकमा देकर एक आरोपी भाग गया था. उसी आरोपी को पुलिस ने आज फिर गिरफ्तार किया है. बता दें कि अपराधी सलीम पर गैंगस्टर लगा है. फरार होने के बाद पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान के तहत बरेली सिटी रेलवे स्टेशन से आरोपी को गिफ्तार कर लिया.
पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास करने वाले आरोपी सलीम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस अपराधी पर कई मुकदमे दर्ज हैं, जिसके चलते इस पर गैंगस्टर लगा है. आरोपी बुधवार को राजस्थान के अलवर में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. गैंगस्टर के पुलिस अभिरक्षा से फरार होने की खबर के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया. कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने गैंगस्टर को सिटी स्टेशन से धर दबोचा.