बरेली: जिले के आर्य समाज अनाथालय में पली बढ़ी एक बेटी की शादी शहर वासियों ने बड़ी ही धूमधाम से की. आर्य समाज के अनाथालय की आरती की शादी अलीगढ़ के दीपेंद्र के साथ हुई. आरती एलएलबी की पढ़ाई कर रही है, जबकि दीपेंद्र बैंक में नौकरी कर रहा है.
आर्य समाज अनाथालय की आरती का दीपेंद्र ने थामा हाथ आरती आर्य समाज अनाथालय में पली बढ़ी है. आरती का इस दुनिया मे कोई नहीं है फिर भी शहर के सभी गणमान्य लोग इस बिटिया की शादी में शामिल हुए. उसे ये एहसास भी नहीं होने दिया कि उसका इस दुनिया मे कोई नहीं है.आरती ने पांचवी तक आर्य समाज अनाथालय में पढ़ाई की. इसके बाद उसे अलीगढ़ के गुरुकुल भेज दिया गया. जहां उसकी मुलाकात दीपेंद्र से हुई. दोनों एक दूसरे से मोहब्बत करने लगे. आरती ने शादी की बात अनाथालय के अधिकारियों के सामने रखी, लेकिन तब आरती 14 साल की थी. उसे समझाया गया कि जब वह 18 साल की हो जाएगी तो उसकी शादी करा दी जाएगी, जिसके बाद आरती जब 18 साल की हो गई तो उसका विवाह अलीगढ़ के दीपेंद्र के साथ कर दिया गया. दीपेंद्र बैंक में जॉब करता है. सीता रसोई संस्था ने शादी का पूरा खर्च उठाया.सीता की रसोई संस्था के सदस्य शमा गुप्ता ने बताया कि अनाथ आश्रम की आरती और अलीगढ़ के दीपेंद्र एक दूसरे से प्यार करते थे. दीपेंद्र बैंक में सरकारी नौकरी करते हैं. हमारी संस्था सीता की रसोई और अन्य संस्थाओं ने मिलकर इन दोनों की शादी का खर्च उठाया है. आरती अपने आप को अनाथ न समझे इसके लिये विवाह में संस्था के कुछ लोगों ने कन्यादान भी किया और अपना आशीर्वाद भी दिया. वहीं शादी के बाद आरती और दीपेंद्र दोनों खुश दिखाई दिए.