उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेलीः आहुति फाउंडेशन ने जरुरतमंदों को बांटा खाना - भोजन वितरित

लॉकडाउन के समय गरीब और असहाय लोग भूखे न रहें, इसके लिए कई संस्थाएं मदद के लिए आगे आ रही हैं. अब बरेली जिले की आहुति फाउंडेशन ने भी जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया है.

aahuti foundation.
जरुरतमंद लोगों को बांटा खाना

By

Published : Apr 23, 2020, 7:45 AM IST

बरेलीःलॉकडाउन के दौरान कई संस्थाएं गरीबों की मदद के लिए सामने आ रही हैं. इसी क्रम में जिले की आहुति फाउंडेशन ने सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान देते हुए लोगों को भोजन वितरित किया.

जरुरतमंद लोगों को बांटा खाना

जरूरतमंदों की मदद
जिले की आहुति फाउंडेशन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों को भोजन बांटा. यहां जरूरतमंद लोगों ने निश्चित दूरी पर रहते हुए भोजन प्राप्त किया. बुधवार को आहुति फाउंडेशन ने जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन कराया और कोरोना फाइटर्स को चाय पिलायी.

फाउंडेशन ने बुलंदशहर से पीलीभीत पैदल जा रहे लोगो को डूडा कॉलोनी पस्तौर निकट सीबी गंज तथा सिटी स्टेशन के सामने जज साहब की धर्मशाला में फूड पैकेट्स का वितरण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details