उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिलाओं के ऊपर भरभराकर गिरा छज्जा, 1 की मौत, एक घायल - छज्जा गिरने से महिला की मौत

बरेली में छज्जा गिरने से दो महिलाएं घायल हो गईं, जिसमें से एक महिला की इलाज के दौरान मौत गई. वहीं, दूसरी महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.

etv bharat
बहेड़ी थाना क्षेत्र

By

Published : Oct 26, 2022, 9:17 PM IST

बरेलीः बहेड़ी थाना क्षेत्र में बुधवार को दो मंजिला मकान का छज्जा गिरने से नीचे खड़ी दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. घायल महिलाओं में से एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि बहेड़ी नगर चौकी के पीछे जमील अहमद का एक दो मंजिला मकान बना है. यहां वह अपने परिवार के साथ रहते हैं. बुधवार की शाम को अचानक दो मंजिला मकान का छज्जा भरभरा कर गिर गया, जिसके चलते नीचे खड़ी बानो(65) और परवीन मलबे में दबकर घायल हो गईं.

स्थानीय लोगों की मदद से दोनों महिलाओं को मलबे से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान बानो(65) की मौत हो गई, जबकि परवीन की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि जिस मकान का छज्जा गिरा है वह मकान काफी पुराना बना हुआ था.

क्षेत्राधिकारी डॉक्टर दीपशिखा ने बताया कि छज्जा गिरने से दो महिलाएं घायल हुई थी, जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरी का इलाज चल रहा है.

पढ़ेंः महराजगंज में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत, 1 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details