बरेलीः बहेड़ी थाना क्षेत्र में बुधवार को दो मंजिला मकान का छज्जा गिरने से नीचे खड़ी दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. घायल महिलाओं में से एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि बहेड़ी नगर चौकी के पीछे जमील अहमद का एक दो मंजिला मकान बना है. यहां वह अपने परिवार के साथ रहते हैं. बुधवार की शाम को अचानक दो मंजिला मकान का छज्जा भरभरा कर गिर गया, जिसके चलते नीचे खड़ी बानो(65) और परवीन मलबे में दबकर घायल हो गईं.