बरेली: आज नवरात्रि के आखिरी दिन के साथ देश में रामनवमी बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है. लोग आज के दिन मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना के साथ मनोकामनाएं मांगते हैं. बरेली के बदायूं रोड पर मां दुर्गा का एक ऐसा मंदिर है, जिसमें घंटा चढ़ाने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं. लोगों का मानना है कि मनोकामना पूर्ण होने पर यहां घंटा चढ़ाया जाता है.
मंदिर की हैं कई विशेषताएं
- मां भगवती का यह दरबार 84 घंटों वाली दुर्गा महारानी के नाम से दूर-दूर तक जाना जाता है.
- यहां भक्तों की आस्था बेहद गहरी है. वे मानते हैं कि यहां आकर हर मुराद पूरी होती है.
- मुराद पूरी होने पर भक्त मंदिर में घंटा चढ़ाते हैं.
- इस दरबार में आज एक लाख दस हजार पांच सौ छप्पन घंटे हैं.
- यह भक्तों और दिव्य शक्ति के बीच आस्था और विश्वास के रिश्ते का अनूठा उदाहरण हैं.
- लोग यहां मन्नत मांग कर जाते हैं पर इस दरबार में लौटते हैं तो घंटा लेकर.