बरेली:शीशगढ़ थाना क्षेत्र के तिगड़ी गांव में हाथी ने वन विभाग के दारोगा को कुचल दिया. इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई. दरअसल तिगड़ी गांव में कुछ लड़के नदी में नहा रहे थे. इस दौरान लड़कों की नजर दो हाथियों पर पड़ी. आनन-फानन में वन विभाग को सूचित किया गया.
बरेली: जंगली हाथियों के हमले से दारोगा की मौत - Wild elephants crushed to inspector in bareilly
जिले में जंगली हाथियों के हमले से दारोगा की मौत हो गई. इसके बाद एसओ श्याम सिंह ने मोर्चा संभाला और दो राउंड फायरिंग कर हाथी को भगाया. हमले के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
![बरेली: जंगली हाथियों के हमले से दारोगा की मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3734892-thumbnail-3x2-image.jpg)
मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी.
वन विभाग के दारोगा की मौत
- जंगली हाथी के कुचले जाने से वन विभाग के दारोगा हेमन्त कुमार की मौत.
- जंगली हाथी की वजह से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
- इलाज के दौरान अस्पतास में दारोगा की हुई मौत.