बरेली:बीते दिनों बरेली शहर कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गया था, लेकिन सोमवार को जिले के हजियापुर मोहल्ले में एक शख्स को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन में खलबली मची हुई है और तत्काल प्रभाव से पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है.
कोरोना मुक्त होने के बाद बरेली में मिला संक्रमित, मचा हड़कंप - corona infected patient in bareilly
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के कोरोना मुक्त होने के बाद एक बार फिर पॉजिटिव मामला सामने आया है. कोरोना पॉजिटिव आने के बाद संक्रमित क्षेत्र को सील कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-मम्मी-पापा चिंता न करना, हम बेटियां लिफाफा बनाकर चला लेंगे घर का खर्च
अब तक जिन लोगों को भी उसने दवाई दी है. उन सभी मरीज और उनके परिवारों पर कोरोना संक्रमित होने की तलवार लटक रही है, जिससे सभी लोग दहशत में हैं. बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव मिले युवक का स्टेडियम रोड स्थित एक हॉस्पिटल में भी काफी आना-जाना है.
बरेली के अंदर जो पहला मरीज मिला था, वह नोएडा की सीजफायर कंपनी में काम करता था. जानकारी के मुताबिक वह इसी दौरान कोरोना संक्रमित हुआ था. बरेली आते ही उसके परिवार के सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. इस प्रकार से जिले के अंदर कुल छह लोग कोरोना पॉजिटिव निकले थे, जो सुभाष नगर के रहने वाले थे और सही होकर घर चले गए थे, लेकिन दोबार फिर से जिले में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है.