उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना मुक्त होने के बाद बरेली में मिला संक्रमित, मचा हड़कंप - corona infected patient in bareilly

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के कोरोना मुक्त होने के बाद एक बार फिर पॉजिटिव मामला सामने आया है. कोरोना पॉजिटिव आने के बाद संक्रमित क्षेत्र को सील कर दिया गया है.

बरेली में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज.
बरेली में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज.

By

Published : Apr 27, 2020, 4:59 PM IST

बरेली:बीते दिनों बरेली शहर कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गया था, लेकिन सोमवार को जिले के हजियापुर मोहल्ले में एक शख्स को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन में खलबली मची हुई है और तत्काल प्रभाव से पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है.

बरेली में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज.
कोरोना पॉजिटिव मिला युवक हजियापुर की मलिन बस्ती में अपना क्लीनिक चलाता है. उसने खुद की तबीयत बिगड़ने से पहले बस्ती के कई लोगों का उपचार किया है, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई है. पुलिस प्रशासन ने आनन-फानन में पूरे क्षेत्र को सील कर पुलिस बल तैनात कर दिया है.हजियापुर एक मलिन बस्ती है, जहां गरीब तबके के लोगों की संख्या अधिक है. यहीं का रहने वाला कोरोना पॉजिटिव युवक बस्ती में एक क्लीनिक चलाता है. जो लॉकडाउन के बाद से लगातार बस्ती के बीमार लोगों का उपचार कर रहा था. दो दिन पहले जिला अस्पताल में भर्ती होने से पहले भी उसने बस्ती के कई लोगों दवाई दी थी.

ये भी पढ़ें-मम्मी-पापा चिंता न करना, हम बेटियां लिफाफा बनाकर चला लेंगे घर का खर्च

अब तक जिन लोगों को भी उसने दवाई दी है. उन सभी मरीज और उनके परिवारों पर कोरोना संक्रमित होने की तलवार लटक रही है, जिससे सभी लोग दहशत में हैं. बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव मिले युवक का स्टेडियम रोड स्थित एक हॉस्पिटल में भी काफी आना-जाना है.

बरेली के अंदर जो पहला मरीज मिला था, वह नोएडा की सीजफायर कंपनी में काम करता था. जानकारी के मुताबिक वह इसी दौरान कोरोना संक्रमित हुआ था. बरेली आते ही उसके परिवार के सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. इस प्रकार से जिले के अंदर कुल छह लोग कोरोना पॉजिटिव निकले थे, जो सुभाष नगर के रहने वाले थे और सही होकर घर चले गए थे, लेकिन दोबार फिर से जिले में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details