उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिस शादीशुदा महिला से था चक्कर, उसके बेटे ने युवक को गोली मार दी ! - बेटे ने युवक को गोली मार दी

बरेली में एक युवक को शनिवार सुबह किसी ने गोली मार दी. जख्मी का आरोप है कि उसकी प्रेमिका के बेटे ने रिश्ते से नाखुश होकर गोली मार दी है (man shot in Bareilly). पुलिस ने जख्मी युवक के बयान को संदिग्ध मानते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 17, 2022, 2:51 PM IST

बरेली : उत्तरप्रदेश के शहर बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक कर रहे एक युवक को शनिवार सुबह किसी ने गोली मार दी (man shot in Bareilly). आरोप है कि युवक को गोली मारने का आरोपी उसकी प्रेमिका का बेटा है. जख्मी युवक का एक शादीशुदा महिला के साथ काफी लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. कुछ महीने पहले तक दोनों पति पत्नी के रूप में एक साथ रहे भी थे. पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है और मामले की जांच में जुट गई है.

बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के गांव बीबियापुर रहने वाले विकास शनिवार सुबह अपने गांव से कुछ दूर बाग में मॉर्निंग वॉक कर रहा था. इसी दौरान किसी ने गोली मार दी. विकास का आरोप है कि गोली मारने वाला कोई और नहीं बल्कि उसकी प्रेमिका का बेटा है. विकास का भोजीपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहित महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले तक दोनों लिव इन में रहते थे. बाद में वह अपने पति के पास वापस चली गई. विवाहिता की प्रेम कहानी से उसके दो बेटे और पति विकास से रंजिश मानने लगे. आरोप है कि इसी खुन्नस में उसकी प्रेमिका के बेटे ने गोली मार दी.
सीबी गंज थाने के प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि घायल विकास को इलाज के लिए बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
मामले की जांच की जा रही है. मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध लग रहा है और जांच के बाद सही स्थिति साफ हो पाएगी. घायल युवक ने अपनी प्रेमिका के बेटे पर गोली मारने का आरोप लगाया है और अभी तक लिखित कोई शिकायत नहीं मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details