बरेली:जनपद के थाना प्रेम नगर में बुधवार को तीन बदमाशों ने बीच चौराहे आटा मिल व्यापारी पर जानलेवा हमला कर दिया. हथियारबंद बदमाशों ने बीच-बचाव करने आए एक शख्स को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना में व्यापारी भी गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसका इलाज चल रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
बरेली: बदमाशों ने व्यापारी पर किया हमला, बचाने आए युवक को मारी गोली - prem nagar police statoin bareilly
जनपद में बुधवार को बीच बचाव करने आए एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. चश्मदीद गवाहों से पूछताछ के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
बरेली में व्यापारी को बचाने के प्रयास में युवक की हत्या.
क्या है पूरा मामला
- थाना प्रेमनगर क्षेत्र में दीनदयाल चौराहे के समीप की है घटना.
- घटनास्थल से कुछ कदम की दूरी पर है पुलिस स्टेशन.
- बुधवार रात शहर के एक व्यापारी पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर दिया.
- मौके पर भीड़ जमा हो गई जिसमें से राजकुमार कपूर नाम का एक व्यक्ति व्यापारी को बचाने चला गया.
- बदमाशों ने उस युवक के सिर पर गोली मार दी और वहां से फरार हो गए.
- मौके पर ही राजकुमार की मौत हो गई.
- स्थानीय लोगों ने घायल व्यापारी को अस्पताल भिजवाया और पुलिस को सूचना दी.
तीन हथियारबंद बदमाशों ने एक व्यापारी पर हमला कर दिया था. उसे बचाने के प्रयास में एक युवक के सिर में गोली लग गई जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. व्यापारी को भी चोटें आई हैं जिसका इलाज चल रहा है. प्रत्यदर्शियों और व्यापारी से पूछताछ की जा रही है. पहचान मिलने के बाद हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
- मुनिराज, एसएसपी