बरेली: जिले के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में गांव-गांव डेरा डालकर रहने वाले एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसका शव पेड़ से लटका मिला. बताया जा रहा है कि मंगलवार रात को पति-पत्नी के बीच जमकर विवाद हुआ था, जिसके बाद पति ने गुस्से में आकर यह खौफनाक कदम उठाया.
यह है पूरा मामला
बता दें कि थाना भोजीपुरा क्षेत्र के ग्राम अभयपुर केशोपुर में गांव-गांव रहकर भीख मांगने वाले लोगों ने मंगलवार को प्राइमरी स्कूल के पीछे खाली पड़े मैदान में अपना डेरा डाला हुआ था. ग्राम प्रधान मैशर खां ने बताया कि यह लोग लगभग 3:00 बजे गांव में आए थे और उसके बाद गांव में घर-घर जाकर इन्होंने भीख भी मांगी थी. इस व्यक्ति की मौत होने के बाद बाकी सभी डेरे वाले पुलिस के आने से पहले भाग गए. मृतक व्यक्ति की पत्नी शबनम ने अपने पति की पहचान जुबैर पुत्र महमूद ग्राम अमरोदा, थाना भोगनीपुर, जिला कानपुर देहात बताई है.
शराब को लेकर हुआ विवाद
मृतक व्यक्ति की पत्नी ने बताया कि मेरा पति शराब खरीदने के लिए पीने को पैसे मांग रहा था, जो मैंने नहीं दिए. इसी बात को लेकर दोनों लोगों में झगड़ा हो रहा था. पत्नी ने बताया कि रात भर तो मैं पति को देखती रही, कहीं यह चला न जाए, लेकिन सुबह होते ही मेरी आंखों में नींद आ गई, तभी मेरा पति मेरा दुपट्टा लेकर पड़ोस के खेत में गया. वहां पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पेड़ पर लटका मिला शव
गांव के लोगों ने बताया कि जब वह लोग अपने खेतों पर काम करने के लिए सुबह जा रहे थे तो उन्होंने देखा कि पेड़ पर एक व्यक्ति दुपट्टे के फंटे से लटका हुआ है. उन्होंने पास जाकर जब देखा तो उस व्यक्ति की मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों ने सूचना प्रधान मैशर खां और पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने फंदे से लटके शव को उतार कर मौका-ए-वारदात का मुआयना किया.
इसे भी पढ़ें:फेसबुक पर खूबसूरत 'चेहरा' देख फ्रेंड रिक्वेस्ट करेंगे एक्सेप्ट...तो कर सकते हैं ये प्रॉब्लम फेस
मृतक जुबैर के दो लड़कियां व दो लड़के हैं. भिक्षा मांग कर अपने परिवार को रहन सहन करने वाला परिवार छोटी सी परिवारिक लड़ाई के कारण परिवार की खुशियां उड़ गई। नन्हे मुन्ने बच्चों के सर से पिता का साया चला गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम हाउस पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.