बरेली:जनपद के एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में आग लगने की बड़ी घटना सामने आई है. यहां कॉलेज के हॉस्टल में आग लग जाने से एक छात्रा की मौत हो गई. बिहार के पटना की रहने वाली सुकीर्ति शर्मा एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज से इंटर्न कर रही थी. वह पीजी हॉस्टल के कमरा नंबर 320 में रहती थी. कॉलेज सूत्रों का कहना है कि रूम में हीटर लगा हुआ था, जिसकी वजह से आग लगी. कमरे से धुआं बाहर निकलता देख गार्ड और वार्डन ने कॉलेज प्रशासन को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए. जब तक आग बुझी तब तक छात्रा की जलकर मौत हो चुकी थी.
- घटना भोजीपुरी थान क्षेत्र में बरेली-नैनीताल रोड पर स्थित SRMS मेडिकल कॉलेज की है.
- यहां मेडिकल कॉलेज के पीजी हॉस्टल में देर रात रूम हीटर से आग लग गई.
- कमरे से धुआं निकलता देख गार्ड और वार्डन ने कॉलेज प्रशासन को सूचित किया.
- आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया.
- फायर ब्रिगेड ने जब तक आग पर काबू किया तब तक छात्रा की जलकर मौत हो चुकी थी.
- मामले की सूचना मिलते ही एसपी देहात डॉ. संसार सिंह, भोजीपुरा इंस्पेक्टर मनोज कुमार त्यागी मौके पर पहुंचे.
पुलिस ने छात्रा के परिजनों को सूचित कर दिया है. पटना की रहने वाली छात्रा सुकीर्ति शर्मा एमबीबीएस करने के बाद इंटर्नशिप कर रही थी.