उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: कमरे में लगायी थी हीटर, आग लगने से मेडिकल छात्रा की मौत - SRMS मेडिकल कॉलेज के पीजी हॉस्टल में लगी आग

उत्तर प्रदेश के बरेली में स्थित SRMS मेडिकल कॉलेज के पीजी हॉस्टल में आग लगने की घटना सामने आई है. इस अग्निकांड में एक छात्रा की मौत हो गई. छात्रा सुकीर्ति शर्मा एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज से इंटर्न कर रही थी.

etv bharat
मेडिकल छात्रा की जलकर मौत

By

Published : Jan 24, 2020, 1:40 PM IST

Updated : Jan 24, 2020, 3:02 PM IST

बरेली:जनपद के एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में आग लगने की बड़ी घटना सामने आई है. यहां कॉलेज के हॉस्टल में आग लग जाने से एक छात्रा की मौत हो गई. बिहार के पटना की रहने वाली सुकीर्ति शर्मा एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज से इंटर्न कर रही थी. वह पीजी हॉस्टल के कमरा नंबर 320 में रहती थी. कॉलेज सूत्रों का कहना है कि रूम में हीटर लगा हुआ था, जिसकी वजह से आग लगी. कमरे से धुआं बाहर निकलता देख गार्ड और वार्डन ने कॉलेज प्रशासन को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए. जब तक आग बुझी तब तक छात्रा की जलकर मौत हो चुकी थी.

मेडिकल छात्रा की जलकर मौत
  • घटना भोजीपुरी थान क्षेत्र में बरेली-नैनीताल रोड पर स्थित SRMS मेडिकल कॉलेज की है.
  • यहां मेडिकल कॉलेज के पीजी हॉस्टल में देर रात रूम हीटर से आग लग गई.
  • कमरे से धुआं निकलता देख गार्ड और वार्डन ने कॉलेज प्रशासन को सूचित किया.
  • आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया.
  • फायर ब्रिगेड ने जब तक आग पर काबू किया तब तक छात्रा की जलकर मौत हो चुकी थी.
  • मामले की सूचना मिलते ही एसपी देहात डॉ. संसार सिंह, भोजीपुरा इंस्पेक्टर मनोज कुमार त्यागी मौके पर पहुंचे.

पुलिस ने छात्रा के परिजनों को सूचित कर दिया है. पटना की रहने वाली छात्रा सुकीर्ति शर्मा एमबीबीएस करने के बाद इंटर्नशिप कर रही थी.

इस मामले पर एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि पीजी हॉस्टल में देर रात रूम हीटर से आग लग गई. कमरे से धुआं बाहर निकला तो गार्ड और वार्डन ने कॉलेज प्रशासन को सूचना दी. फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया. जब तक आग बुझी छात्रा की जलकर मौत हो चुकी थी. आग क्यों लगी, यह पता नहीं चल सका है. सुकीर्ति के परिजनों को सूचित कर दिया गया है.
-डॉ. एस. पी गुप्ता, प्रिंसिपल , SRMS मेडिकल कॉलेज

छात्रा सुकीर्ति शर्मा एमबीबीएस कर चुकी थी, एमबीबीएस करने के बाद इंटर्न कर रही थी. वह सिंगल बेड रूम में रहती थी. बेड के नीचे उन्होंने हीटर लगा रखा था. इसकी वजह से आग लग गई. पूरा कमरा जलकर राख हो गया, दरवाजे खिड़की भी जल गए हैं. बॉडी भी पूरी तरह से जल गई है. सीएफओ मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.
-योगेंद्र सिंह, सीओ

Last Updated : Jan 24, 2020, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details