उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हादसे के इंतजार में बरेली का ओवरब्रिज, 7 सालों में ही दिखने लगे भ्रष्टाचार के गड्ढे

मुंबई में हुए फुटओवर ब्रिज हादसे के बाद भी प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया है. देश के अंदर बहुत से ऐसे पुल ओर ओवरब्रिज हैं जो अभी भी खस्ताहाल हैं और एक बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं. बरेली में भी हाल ही में बना ओवरब्रिज खस्ताहाल पड़ा है.

खस्ता हाल पड़ा बरेली ओवर ब्रिज

By

Published : Mar 19, 2019, 9:19 PM IST

बरेली : शहर और नैनीताल हाईवे को जोड़ने वाला मात्र एक ओवरब्रिज पूरी तरह से खस्ताहाल हो चुका है. हर दिन यहां कोई न कोई छोटे-मोटे हादसे का शिकार हो जा रहा है. दो पहिया वाहन वालों को भी बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इसके बावजूद प्रशासन का ध्यान इस ओवरब्रिज की ओर नहीं जा रहा है.

बरेली शहर के बीचोंबीच बना यह ओवरब्रिज बरेली शहर और नैनीताल हाईवे को जोड़ने वाला मात्र एक ओवरब्रिज है, जहां से हर दिन हजारों की संख्या में भारी वाहन आते-जाते रहते हैं. बड़े-बड़े अधिकारी भी इसका इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फिर भी किसी अधिकारी की नजर खस्ताहाल होते इस ओवरब्रिज पर नहीं पड़ती है न ही इसको सही कराने का कोई प्रयास किया जा रहा है.

खस्ताहाल पड़ा बरेली ओवरब्रिज.

इस ओवरब्रिज का लोकार्पण 2013 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया गया था, लेकिन 7 सालों में ही इसमें हुए भ्रष्टाचार के गड्ढे दिखने लगे. स्थानीय लोगों की शिकायत पर अधिकारियों ने केवल इन गड्ढों पर पैच लगाकर खानापूर्ति कर दी है. वहीं अगर इस ओर प्रशासन ने कोई भी ध्यान नहीं दिया तो इस ओवरब्रिज पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details