उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खेत जोत रहे किसान की रोटावेटर में फंसकर दर्दनाक मौत - मीरगंज थाना क्षेत्र बरेली

बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र में खेत जोत रहे किसान की रोटावेटर में फंसकर दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

रुटावेटर में फंसकर मौत

By

Published : Nov 15, 2019, 10:19 PM IST

बरेलीः मीरगंज थाना क्षेत्र में किसान की रोटावेटर में फंसकर दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला. दरअसल मामला मीरगंज थाना क्षेत्र के जाम गांव का है. शुक्रवार को सतेन्द्र अपने साथी सत्यपाल गांव बहरौली के साथ खेत की जोताई का कार्य करने गया था.

रुटावेटर में फंसकर किसान की मौत

इसे भी पढ़ेः प्यार, शादी फिर धोखा देकर भागा पति, मुंबई से ढूंढने चित्रकूट पहुंची पत्नी

घटना के दौरान सत्यपाल टैक्टर चला रहा था. उसी वक्त सतेन्द्र की रोटावेटर में फंसकर दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी मिलने पर ग्रामीणों मृतक के परिजनों को सूचना दी. घटना के बाद टैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है.

मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला. मौके पर पहुंचे सीओ जगमोहन सिंह बुटोला और थाना प्रभारी राजवीर सिंह घटना की जांच कर रहे है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details