उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाईवे पर चलती बाइक मे अचानक लगी आग, छात्र की दर्दनाक मौत - बरेली नैनीताल हाईवे

बरेली में एक दर्दनाक हादसे (tragic accidents) में डीफॉर्मा के छात्र (dforma students) की जान चली गई. छात्र अपने फुफेरे भाई के साथ बाइक से घर लौट रहा था, तभी अचानक आग लग गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 10, 2023, 10:30 PM IST

बरेली :भोजीपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नैनीताल हाईवे पर चलती बाइक में अचानक आग लग गई. हादसे में बाइक सवार छात्र अंकित कुमार (18) की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि बाइक चला रहा फुफेरा भाई गंभीर रूप से झुलस गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

डीफॉर्मा की पढ़ाई कर रहा था अंकित

थाना फतेहगंज पश्चिमी के गांव मढ़ौली निवासी अशोक कुमार का पुत्र अंकित नवाबगंज में किराए का रूम लेकर आर्य इंस्टीट्यूट से डीफॉर्मा की पढ़ाई कर रहा था. दिवाली की छुट्टी पर वह अपने फुफेरे भाई रूपेश के साथ बाइक से बृहस्पतिवार रात नबावगंज से घर लौट रहा था. गुरुवार रात करीब 12 बजे भोजीपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नैनीताल हाईवे पर पेट्रोल पंप के सामने बाइक में अचानक आग लग गई.

देखते ही देखते लपटों से घिर गए दोनों

बाइक रूपेश चला रहा था. देखते ही देखते दोनों आग की तेज लपटों से घिर गए. चीख-पुकार पर भी कोई नहीं आया. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को जिला अस्पताल ले गई. अंकित की अस्पताल में भर्ती करने से पूर्व ही मौत हो गई. शव एम्बुलेंस से मोर्चरी पहुंचा दिया गया. रूपेश को शहर के एक निजी अस्पताल मे भर्ती करा दिया गया. गंभीर हालत होने पर निजी अस्पताल के डाक्टरों ने भी शुक्रवार को दिल्ली के लिए रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि रूपेश की भी हालत गंभीर बनी हुई है.

यह भी पढ़ें : बरेली में पुलिस की पिटाई से किसान की मौत, सात पुलिसकर्मी निलंबित

यह भी पढ़ें : आठवीं क्लास के छात्र की गला रेतकर हत्या, घर के पास खेत में मिली लाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details