बरेली :भोजीपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नैनीताल हाईवे पर चलती बाइक में अचानक आग लग गई. हादसे में बाइक सवार छात्र अंकित कुमार (18) की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि बाइक चला रहा फुफेरा भाई गंभीर रूप से झुलस गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
डीफॉर्मा की पढ़ाई कर रहा था अंकित
थाना फतेहगंज पश्चिमी के गांव मढ़ौली निवासी अशोक कुमार का पुत्र अंकित नवाबगंज में किराए का रूम लेकर आर्य इंस्टीट्यूट से डीफॉर्मा की पढ़ाई कर रहा था. दिवाली की छुट्टी पर वह अपने फुफेरे भाई रूपेश के साथ बाइक से बृहस्पतिवार रात नबावगंज से घर लौट रहा था. गुरुवार रात करीब 12 बजे भोजीपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नैनीताल हाईवे पर पेट्रोल पंप के सामने बाइक में अचानक आग लग गई.