बरेली: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण कई राज्यों में अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर एक विकट स्थिति उभरकर सामने आई थी, ऐसी स्थिति जो देश में पहले कभी नहीं देखी गई. दूसरी लहर में ऑक्सीजन की किल्लत की वजह से न जाने कितने लोगों को जान गंवानी पड़ी. अपनी आंखों के सामने अपनों को दम तोड़ते हुए लोगों ने देखा था. उनके अपनों की जान इसलिए गई, क्योंकि उन्हें समय से ऑक्सीजन नहीं मिल पाई.
वहीं अब देश में भले ही कोरोना के मामले कम हो रहे हों, लेकिन लोगों को तीसरी लहर की भी चिंता सता रही है. सरकार भी इसके लिए तैयारी कर रही है. तीसरी लहर के दौरान किसी मरीज को ऑक्सीजन की कमी से जान न गंवाना पड़े, इसके लिए केंद्र सरकार ने बड़ी पहल की है. पीएम केयर्स फंड (pm cares fund) से पूरे देश में 1,213 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट (psa oxygen plant) लगाने का काम चल रहा है. अगले महीने जुलाई तक प्लांट लगाने का लक्ष्य पूरा हो जाएगा.
बता दें कि बरेली मंडल में कुल 21 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किये जा रहे हैं. पीएम केयर्स फंड की तरफ से भी मण्डल में आठ ऑक्सीजन प्लांट लगने हैं. गुजरात से ऑक्सीजन प्लांट अब मण्डल में चिन्हित स्थानों पर पहुंचने शुरू हो गए हैं. प्रशासन ने भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मंडल में 21 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं.
तेजी से चल रहा कार्य
अब तक बरेली मण्डल में सिर्फ दो ऑक्सीजन के प्लांट ही संचालित हैं. मंडल में जिम्मेदार अधिकारियों ने 21 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाने की फुलप्रूफ तैयारी कर ली है. जगह और स्थान भी चिन्हित कर लिए गए हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही ये सभी प्लांट तैयार हो जाएंगे और पूरे मंडल के ऑक्सीजन प्लांट जरूरतमंदों को सांसें दे सकेंगे.
मण्डल के सभी जनपदों में स्थान चिन्हित करने के बाद अब तेजी से ऑक्सीजन के प्लांट स्थापित किये जा रहे हैं. मडल के जिला चिकित्सालयों, मेडिकल कॉलेज व सीएचसी मिलाकर कुल 21 प्लांट लग रहे हैं. यहां दो प्लांट पहले से संचालित हैं. इस तरह से 23 ऑक्सीजन प्लांट हो जाएंगे.
-डॉ. एसपी अग्रवाल, अपर निदेशक स्वास्थ्य विभाग, बरेली मण्डल