उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

PM केयर्स फंड से बरेली मंडल में लग रहे 8 प्लांट, नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी - बरेली समाचार

इस समय बरेली मंडल में दो ऑक्सीजन प्लांट संचालित हैं. 21 नए ऑक्सीजन प्लांट और स्थापित किये जा रहे हैं, जिनमें से 8 ऑक्सीजन प्लांट पीएम केयर्स फंड (pm cares fund) से लगेंगे, जबकि 13 कम्पनियों के सीएसआर मद से, आबकारी विभाग व गन्ना विभाग की तरफ से लगाए जाएंगे.

PM केयर्स फंड से बरेली मंडल में लग रहे 8 प्लांट
PM केयर्स फंड से बरेली मंडल में लग रहे 8 प्लांट

By

Published : Jun 23, 2021, 9:11 AM IST

बरेली: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण कई राज्यों में अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर एक विकट स्थिति उभरकर सामने आई थी, ऐसी स्थिति जो देश में पहले कभी नहीं देखी गई. दूसरी लहर में ऑक्सीजन की किल्लत की वजह से न जाने कितने लोगों को जान गंवानी पड़ी. अपनी आंखों के सामने अपनों को दम तोड़ते हुए लोगों ने देखा था. उनके अपनों की जान इसलिए गई, क्योंकि उन्हें समय से ऑक्सीजन नहीं मिल पाई.

जानकारी देते कोविड हॉस्पिटल के सीएमएस.

वहीं अब देश में भले ही कोरोना के मामले कम हो रहे हों, लेकिन लोगों को तीसरी लहर की भी चिंता सता रही है. सरकार भी इसके लिए तैयारी कर रही है. तीसरी लहर के दौरान किसी मरीज को ऑक्सीजन की कमी से जान न गंवाना पड़े, इसके लिए केंद्र सरकार ने बड़ी पहल की है. पीएम केयर्स फंड (pm cares fund) से पूरे देश में 1,213 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट (psa oxygen plant) लगाने का काम चल रहा है. अगले महीने जुलाई तक प्लांट लगाने का लक्ष्य पूरा हो जाएगा.

बता दें कि बरेली मंडल में कुल 21 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किये जा रहे हैं. पीएम केयर्स फंड की तरफ से भी मण्डल में आठ ऑक्सीजन प्लांट लगने हैं. गुजरात से ऑक्सीजन प्लांट अब मण्डल में चिन्हित स्थानों पर पहुंचने शुरू हो गए हैं. प्रशासन ने भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मंडल में 21 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं.

तेजी से चल रहा कार्य
अब तक बरेली मण्डल में सिर्फ दो ऑक्सीजन के प्लांट ही संचालित हैं. मंडल में जिम्मेदार अधिकारियों ने 21 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाने की फुलप्रूफ तैयारी कर ली है. जगह और स्थान भी चिन्हित कर लिए गए हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही ये सभी प्लांट तैयार हो जाएंगे और पूरे मंडल के ऑक्सीजन प्लांट जरूरतमंदों को सांसें दे सकेंगे.

मण्डल के सभी जनपदों में स्थान चिन्हित करने के बाद अब तेजी से ऑक्सीजन के प्लांट स्थापित किये जा रहे हैं. मडल के जिला चिकित्सालयों, मेडिकल कॉलेज व सीएचसी मिलाकर कुल 21 प्लांट लग रहे हैं. यहां दो प्लांट पहले से संचालित हैं. इस तरह से 23 ऑक्सीजन प्लांट हो जाएंगे.
-डॉ. एसपी अग्रवाल, अपर निदेशक स्वास्थ्य विभाग, बरेली मण्डल

पीएम केयर्स फंड की तरफ से लग रहे 8 प्लांट
पीएम केयर्स फंड की तरफ से बरेली मण्डल के चारों जिलों में कुल 8 प्लांट लगाए जाने हैं. अब ये प्लांट गुजरात से आने शुरू हो गए हैं. मंडल के बरेली जिले में तीन, बदायूं में दो, पीलीभीत में दो और शाहजहांपुर में एक प्लांट लग रहा है.

13 और ऑक्सीजन प्लांट भी लग रहे
बरेली मंडल में 13 और ऑक्सीजन प्लांट भी लेगेंगे. कम्पनियों के सीएसआर मद से शाहजहांपुर, बदायूं व पीलीभीत में एक-एक प्लांट लगेगा. मंडल में आबकारी विभाग व गन्ना विभाग की मदद से भी 5-5 ऑक्सीजन प्लांट लगने जा रहे हैं.

अलग-अलग क्षमता के हैं सभी ऑक्सीजन प्लांट
बता दें कि मण्डल के अलग-अलग जिलों में लगने जा रहे ऑक्सीजन प्लांट्स की क्षमता भी अलग-अलग है. 7 प्लांट की क्षमता एक हजार लीटर प्रति मिनट की है, जबकि इसके अलावा 300, 400, 960, 130, 405, 250, 234, 325, 200 लीटर प्रति मिनट क्षमता वाले प्लांट भी इनमें शामिल हैं, जो कि लगाए जा रहे हैं.

300 बेड कोविड हॉस्पिटल में लग रहा प्लांट
पीएम केयर्स फंड की तरफ से बरेली के 300 बेड कोविड हॉस्पिटल में भी प्लांट लगाया जा रहा है. गुजरात से ऑक्सीजन प्लांट लेकर बरेली पहुंचे ट्रक चालक राहुल का कहना है कि यह उसके लिए शौभाग्य की बात है कि उसे ऐसे कार्य का जिम्मा दिया गया, जिसकी स्थापना के बाद लोगों की जान बचाई जा सकेगी.

कोरोना की तीसरी लहर को मद्देनजर रखते हुए ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना 300 बेड कोविड हॉस्पिटल में कराई जा रही है. ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होने से यहां सर्वाधिक मरीजों को उपचार के साथ आवश्यकता पड़ने पर ऑक्सीजन समय से मिल जाएगी.
-डॉ. पवन कपाही, सीएमएस, कोविड हॉस्पिटल

ABOUT THE AUTHOR

...view details