बरेली: लॉकडाउन के प्रभावी अनुपालन कराने के लिए पुलिस ने अब सख्त रुख अख्तियार किया है. इसके चलते पुलिस अब निर्देश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर रही है. इसी क्रम में मंगलवार को भोजीपुरा थाने में 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है, जबकि दो अभियुक्तों को 40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने के लिए लॉकडाउन किया गया है, लेकिन लोग लगातार इसका उल्लंघन कर रहे हैं. पुलिस ने ग्राम मझौआ गंगापुर से लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया है.