बरेलीःजिले के रामपुर गार्डन में रहने वाले चावल व्यापारी भगवान बंसल की उम्र 72 साल की है पर उनका जज्बा 17 साल के नौजवान जैसा है. वह पिछले 30 सालों से पावर लिफ्टिंग का शौक पूरा कर रहे हैं. वह रोज घंटों जिम में पसीना बहाते हैं.
उन्होंने बताया कि सन् 1970 से पावर लिफ्टिंग का ऐसा शौक चढ़ा कि फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह अभी तक दो गोल्ड मेडल नेशनल प्रतियोगिता में और एक गोल्ड इंटरनेशनल प्रतियोगिता में जीत चुके हैं. इसके अलावा भी उन्होंने कई पदक जीते हैं.
वह बताते हैं कि सन् 1970 में पावर लिफ्टिंग का ऐसा शौक चढ़ा कि वह पहलवान बन गए. यह शौक वह 72 वर्ष की उम्र में भी पूरा करने में जुटे हैं. 1974 में दिल्ली में हुई नॉर्दन इंडिया की पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में पहला सिल्वर मेडल जीतकर उन्होंने इस करियर की शुरुआत की थी.
2010 में बरेली में आयोजित हुई उत्तर प्रदेश पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में 93 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर बरेली का नाम रोशन किया था. नागपुर में राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 93 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं.
उन्होंने बताया कि हैदराबाद में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की तरफ से उनका चयन हुआ है. यह प्रतियोगिता हैदराबाद में 16 नवंबर से 20 नवंबर तक चलेगी. आजकल उसी की तैयारी में वह दिन-रात घर और जिम में जुटे हुए हैं.
वह रोज घंटों पावरलिफ्टिंग करते हैं. वह शुद्ध शाकाहारी हैं. वह कहते हैं कि व्यायाम यौवन का शृंगार है, अगर आप नियमित व्यायाम करते हैं तो आप हमेशा जवान बने रहेंगे. उन्होंने बताया कि वह 50 सालों से व्यायाम कर रहे हैं.