उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में बनाए जाएंगे 70 हजार नए राशन कार्ड, लोगों को मिलेगा मुफ्त राशन - बरेली समाचार

बरेली में प्रवासी मजदूरों के परिवार के लिए तीन लाख सदस्यों को राशन कार्ड की सुविधा देने का फैसला किया गया है. जिले में 60 से 70 हजार नए राशन कार्ड बनाए जा सकते हैं.

ration card of migrant workers
राशन कार्ड देने के लिए डीएम ने टीम गठित की है

By

Published : May 24, 2020, 10:50 PM IST

बरेली:जिले में प्रवासी मजदूरों के तीन लाख सदस्यों को राशन कार्ड की सुविधा दी जाएगी. विशेष सचिव ओम प्रसाद वर्मा ने मजदूर परिवारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभ देने के आदेश दिए हैं. आदेश के बाद से ही पूर्ति विभाग ने नए राशन कार्ड बनाने की तैयारी शुरू कर दी है.

प्रवासी मजदूरों को राशन कार्ड देने के लिए शासन के निर्देश पर डीएम ने सात सदस्यीय टीम गठित की है. इसमें सीडीओ, एडीएम प्रशासन, डीपीआरओ, श्रम प्रवर्तन अधिकारी और डीएसओ सदस्य के रूप में शामिल हैं. जिले में 60 से 70 हजार नए राशन कार्ड बनाए जा सकते हैं. जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि प्रवासी मजदूरों के लिए 10 प्रतिशत अतिरिक्त यूनिट के कार्ड बनाने की अनुमति शासन से मिल गई है. इससे बड़ी संख्या में जरूरतमंद श्रमिकों को सस्ते और निशुल्क अनाज का लाभ दिया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details