उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

6 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म, FIR - पंचायत के बाद दुष्कर्मी पर मुकदमा

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक व्यक्ति ने 6 वर्षीय मासूम बच्ची से दुष्कर्म कर दिया. परिजनों ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

बच्ची से दुष्कर्म
बच्ची से दुष्कर्म

By

Published : Dec 28, 2020, 12:48 PM IST

बरेलीःजिले के हाफिजगंज थाना क्षेत्र में 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर गांव के ही युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मासूम बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए महिला अस्पताल भेज दिया है. उधर, पुलिस नामजद आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है.

घर के बाहर खेल रही थी बच्ची
एसपी देहात संसार सिंह ने बताया कि रविवार देर रात हाफिजगंज थाने में एक युवक ने तहरीर देकर बताया कि उसकी 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ पड़ोसी युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. इसके बाद पुलिस ने तत्काल मुकदमा लिखकर मासूम बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया. पुलिस में तहरीर देते हुए पिता ने यह भी बताया कि उसकी 6 वर्षीय बेटी घर के बाहर खेल रही थी और तभी पड़ोसी युवक ने टॉफी दिलाने का बहाना करते हुए उसे बाहर गन्ने के खेत में उठाकर ले गया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद से आरोपी फरार है.

चली पंचायत
गांव में चर्चा है कि दुष्कर्म जैसी घिनौनी घटना के बाद गांव में लगभग 5 घंटे तक आरोपी को बचाने के लिए पंचायत चलती रही लेकिन पीड़ित परिवार ने आरोपी पर कार्रवाई की मांग करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. हालांकि पुलिस इस मामले को चुनावी रंजिश से भी जोड़कर देख रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details