बरेली: देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान रोज कमाने और खाने वालों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. प्रशासन के साथ ही तमाम समाजसेवी संगठन भी ऐसे लोगों की मदद कर रहे हैं. ऐसे में 6 साल के बच्चे ने भी जरूरतमंदों की मदद के लिए मासूम कोशिश की है. 6 साल के मासूम ने अपनी गुल्लक पुलिसकर्मियों को देकर कहा कि इससे पैसे निकाल कर लोगों की मदद करें.
बरेली: 6 साल के बच्चे ने जरूरतमंदों के लिए दान की अपनी गुल्लक - बरेली में 6 साल के मासूम बच्चे ने दान की गुल्लक
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक 6 साल के मासूम बच्चे ने कोरोना महामारी के दौरान अपनी गुल्लक पुलिसकर्मियों को देकर कहा कि इससे पैसे निकाल कर लोगों की मदद करें.
पढ़ें पूरा मामला
किला इलाके के रहने वाले आसिम हुसैन क़ादरी ट्रैवेल एजेंट का काम करते हैं और बरेली हज सेवा समिति, जनसेवा टीम से जुड़े हुए हैं. आसिम इन दिनों जरूरतमंद लोगों के लिए खाने-पीने का इंतजाम कर रहे हैं. टेलीविजन पर पीएम नरेंद्र मोदी की अपील को सुनकर केजी में पढ़ने वाले उनके 6 साल के बेटे ने भी अपनी गुल्लक में जमा किए रुपयों से जरूरतमंदों की मदद की सोच पनपी, जिसके बाद बच्चे के पिता उसे लेकर किला थाने पहुंचे और इंस्पेक्टर को बच्चे के मन की बात बताई.
6 साल के इस बच्चे की बात सुनकर पुलिसकर्मी भी चकित हो गए. बच्चे ने लोगों की मदद के लिए अपनी गुल्लक पुलिस को दे दी. पुलिसकर्मियों ने जब गुल्लक फोड़ी तो उसमें से करीब 24 सौ रुपये निकले.