बरेली/गोरखपुर : परिजनों के साथ कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बरेली के चौबारी घाट पर गंगा स्नान के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, मंगलवार दोपहर मोहल्ला संजय नगर अशोक विहार में रहने वाला कपिल अपने फूफा लालता और चाचा काशीनाथ के साथ राम गंगा में स्नान करने गया था. बैरियर से आगे स्नान करते समय वह गहरे पानी में डूब गया . उसके चाचा और फूफा ने तलाशने की कोशिश की मगर वे असफल रहे. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को पानी से निकाला. फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव भोलापुर शंखापुर में भी चार बच्चे पानी में डूब गए. हालांकि वहां मौजूद लोगों ने दो बच्चों को बचा लिया जबकि दो की तलाश जारी है.
कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान अलग-अलग नदियों में 6 लोग डूबे, एक की मौत - कार्तिक पूर्णिमा स्नान
कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर उत्तरप्रदेश की सभी पवित्र नदियों में श्रद्धालुओं ने स्नान किया. इस दौरान बरेली और गोरखपुर से बुरी खबर आई. बरेली में जहां गंगा में नहाते वक्त तीन लोग डूब गए, वहीं गोरखपुर में सरयू में स्नान के दौरान तीन लड़के पानी में डूब गए.
गोरखपुर जिले के तीन अलग अलग जगहों पर कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने गए 3 किशोर डूब गए. सूचना पर स्थानीय पुलिस गोताखोरों की मदद से नदी में उनकी तलाश कर रही है. जानकारी के अनुसार बेलघाट के सेमरी घाट पर मंगलवार की सुबह लोला नगर निवासी रामलखन मौर्य अपने परिवार सरयू नदी में संग स्नान करने गए थे. इस दौरान नदी में स्नान कर रहा उनका 16 वर्षीय बेटा सत्यम उर्फ जगराम गहरे पानी मे चला .देखते ही देखते वह नदी में लापता हो गया. सत्यम 9वीं का छात्र था.
एक अन्य घटना में गोला के रामा मऊ घाट पर दोस्तों संग सरयू नदी में स्नान करने गया बाहपुर गांव निवासी 12 वर्षीय रोशन चौधरी भी पानी में डूब गया. इसके अलावा कैम्पियरगंज के भोराबारी गांव के रोहिन भी स्नान के दौरान डूब गया. अभी पुलिस गोताखोरों की मदद से इसकी तलाश कर रही है.
पढ़ें : वाराणसी के घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा में लगाई डुबकी