सहारनपुर: थाना बिहारीगढ़ इलाके के दिल्ली- देहरादून नेशनल हाईवे पर दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है. हादसे में बाइक सवार दो युवकों की ट्रक के नीचे आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने युअवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया.
जानकारी के मुताबिक, देवेंद्र सिंह निवासी कृष्णा नगर और गुरविंदर पुत्र गुरमेल सिंह निवासी राजेंद्र नगर बाइक से देहरादून गए हुए थे. गुरुवार की शाम को बाइक से वापस लौट रहे थे. जैसे ही इनकी बाइक थाना बिहारीगढ़ इलाके के मोहंड इलाके की शिवालिक की पहाड़ियों में पहुंची तो संतुलन खो दिया. जिससे उनकी बाइक सामने से आ रहे ट्रक के नीचे घुस गई. ट्रक के टायरों के नीचे कुचलने से दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज रोबिन सिंह ने तुरंत घटना स्थल पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे की सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे है. परिजनों ने ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. थाना प्रभारी बीनू सिंह ने बताया कि मोहंड इलाके में दिल्ली-देहरादून हाइवे पर यह हादसा हुआ है. हादसे में रुड़की के रहने वाले दो युवकों की मौके पर मौत हो गई है. दोनों के शवों का पंचानामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
दो बाइकों की भिड़ंत में बड़े भाई की मौत, छोटा घायल
बहराइच जिले के मिहीपुरवा बिछिया मार्ग पर बृहस्पतिवार को दो बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गई. सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम सुजौली निवासी भीम (18) अपने छोटे भाई अर्जुन कुमार के साथ बाइक से मिहीपुरवा बाजार बृहस्पतिवार को आए थे. काम निपटाने के बाद भीम बाइक से वापस गांव भाई के साथ जा रहा थे. मिहीपुरवा बिछिया मार्ग पर हंसुलिया पुल के पास भीम की बाइक से दूसरे बाइक सवार की आमने सामने टकरा हो गई. हादसा इतना भीषण था कि सभी सड़क पर ही दूरी में बिखर गए. मौके पर ही भीम की मौत हो गई. जबकि बाइक पर पीछे बैठा छोटा भाई अर्जुन घायल हो गया. सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक मोतीपुर दद्दन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायल को सीएचसी मोतीपुर पहुंचा कर भर्ती कराया। जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.