बरेली: जिले के मीरगंज ब्लॉक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत 55 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. मंत्रोच्चार के साथ सभी जोड़ों ने जिन्दगी भर एक-दूसरे का साथ निभाने का वचन लिया. इस दौरान जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुबंशी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अब गरीब मां-बाप के कंधों से बेटी के हाथ पीले करने का बोझ भी कम कर दिया है.
- मीरगंज ब्लॉक में स्थित पूरन द रिसोर्ट के पंडाल में गुरुवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया.
- इस दौरान एक ही पंडाल में एक ओर विवाह की रस्में हुईं तो वहीं दूसरी ओर निकाह की रस्में हुईं.
- सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत 55 जोड़ों ने एक-दूसरे का दामन थामा.
- इन जोड़ों में 52 हिंदू जोड़े और मुस्लिम जोड़े भी शामिल थे.
- एसडीएम, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य और आलाधिकारियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया.
इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम, गोरखपुर में 61 जोड़ों ने लिए फेरे