बरेली:अवैध तरीके से ई-रिक्शा बैटरी चार्जिंग के दौरान करंट लगने से 5 साल के मासूम की मौत हो गई. हादसा शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गांव गिरधरपुर में हुआ. घर के बाहर ई रिक्शा की बैटरी चार्ज की जा रही थी. चार्जिंग के दौरान उतरे करंट से मासूम झुलस गया और उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
खुले में चार्ज कर रहे थे ई-रिक्शा, करंट लगने से मासूम की मौत - 5 year old child died
बरेली में ई-रिक्शा बैटरी चार्जिंग के दौरान करंट लगने से 5 साल के मासूम की मौत हो गई. घटना की जानकारी से परिजनों में कोहराम मच गया. हादसा शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गांव गिरधरपुर का बताया जा रहा है.
प्रतिकात्मक चित्र.
दरअसल, घर के बाहर ई रिक्शा की बैटरी चार्ज की जा रही थी. इस बीच मासूम बैटरी के संपर्क में आ गया. हादसे के दौरान वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. आनन-फानन में परिजन मौके पर पहुंचे और मासूम को वहां से हटाकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें-बिजली खंभे में उतरे करंट से चिपककर बच्ची की मौत