बरेली: जिले में तस्करी से जुड़े मामलों में ज्यादातर पुरुषों की गिरफ्तारी होती रही है लेकिन, कुछ दिनों में तस्करी के ऐसे मामले सामने आए हैं जहां, तस्करी के आरोप में महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. ऐसे में पुलिस के सामने चुनौती यह है कि महिला तस्करों पर कैसे अंकुश लगाए जाए और उन्हें गिरफ्तार किया जाए. पुलिस के सामने ये भी समस्या रहती है कि सीधे तौर पर पुरुष पुलिसकर्मी महिलाओं की तलाशी ले नहीं सकते, ऐसे में पुरुष तस्कर इस बात का फायदा उठाते हैं.
बरेली के फतेहगंज पश्चिमी में पुलिस ने बुधवार को स्मैक तस्करी के आरोप में दो गैंग में दो महिलाओं सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1.285 किलोग्राम स्मैक को बरामद किया है. दरअसल फतेहगंज पश्चिमी में पुलिस की एक टीम ने यूनिक मॉडल पब्लिक इंटर कॉलेज से एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस की दूसरी टीम ने अन्य तस्करों को भिटौरा रोड़ से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों में यासीन खां, सन्नो पत्नी यासीन निवासी संभल, कल्सुम पत्नी स्वर्गीय पप्पू, अजीम, मोहम्मद कासिम निवासी फतेहगंज पश्चिमी को गिरफ्तार किया है.
एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि फतेहगंज पश्चिमी में एनपीएस के मामले में दो अलग-अलग घटनाओं में पुलिस ने दो महिलाओं सहित पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1 करोड़ से ज्यादा कीमत की स्मैक के साथ 1 लाख पंद्रह हजार रुपये कैश बरामद हुए हैं. ये लोग इसे कहां से खरीदते थे और कहां बेचते थे इसकी जांच की जा रही है.