उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: शादी में आए 4 साल के मासूम का अपहरण - शादी

बरेली में मां-बाप संग शादी में आए चार साल के अग्रिम का अपहरण हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश में जुट गई है.

फाइल फोटो

By

Published : May 1, 2019, 11:54 AM IST

बरेली :जिले के नवाबगंज गांव में मां-बाप संग शादी में आये चार साल के मासूम के अपहरण का मामला सामने आया है. बच्चे के अपहरण के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच शुरू कर दी है.

घटना की जानकारी देते एसपी क्राइम

क्या है पूरा मामला

  • पीलीभीत के बीसलपुर के गांव हाफिज नगर निवासी चंद्रप्रकाश पत्नी रुचि और बेटे अग्रिम के साथ नवाबगंज में एक शादी में सम्मिलित होने आए थे.
  • अग्रिम शादी में मौजूद अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था. लेकिन कुछ देर बाद अग्रिम गायब हो गया.
  • परिजनों ने उसे काफी ढूंढा लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला.
  • मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसमें गांव के ही झब्बूलाल का बेटा सुनील बाइक पर बच्चे को ले जाता हुआ दिखाई दिया है.

'एसएसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया है. टीम जांच में जुटी है. जल्द ही पुलिस आरोपी को ढूंढ़ निकालेगी'.
-रमेश कुमार, एसपी क्राइम

ABOUT THE AUTHOR

...view details