उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली जंक्शन से पश्चिम बंगाल के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना - तीन सौ प्रवासी श्रमिक बंगाल रवाना

उत्तर प्रदेश के बरेली से पश्चिम बंगाल के प्रवासी श्रमिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना हुई. यह श्रमिक बरेली में मजदूरी करते थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते यह अपने घर नहीं जा सके, जिसके कारण इनके सामने रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई थी.

पश्चिम बंगाल के प्रवासी श्रमिक रवाना
पश्चिम बंगाल के प्रवासी श्रमिक रवाना

By

Published : May 30, 2020, 6:39 AM IST

बरोली: पश्चिम बंगाल के 300 प्रवासी श्रमिकों को लेकर शुक्रवार को बरेली जंक्शन से पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना हुई. इन सभी मजदूरों ने पश्चिम बंगाल में अपने घर जाने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद जिला प्रसाशन ने मजदूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से रवाना कर दिया. ये सभी मजदूर बरेली मंडल में काम करते थे और लॉकडाउन की वजह से इन सभी का रोजगार छिन गया था.

पश्चिम बंगाल के प्रवासी श्रमिकों को लेकर बरेली जंक्शन से श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना

यह सरकार द्वारा बनाए गए शेल्टर हाउस में रह रहे थे और वहीं से उनको राशन पानी मिल रहा था. लेकिन लॉकडाउन 4.0 लगने के बाद यह सभी प्रवासी मजदूर बार-बार अपने घर जाने की गुजारिश कर रहे थे. इसके बाद बरेली प्रशासन ने राज्य सरकार से पश्चिम बंगाल के लिए बरेली से श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की थी. इसके बाद इन मजदूरों को भेजने का फैसला किया गया.

बरेली से 300 मजदूर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से अपने अपने घर के लिए रवाना हो गए. सभी को प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए और स्क्रीनिंग के बाद श्रमिक स्पेशल ट्रेन से रवाना किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details