उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: उत्तराखंड सरकार की मंत्री रेखा आर्य के फार्म हाउस से 30 हजार मछलियां हुईं चोरी - उत्तराखंड सरकार की मंत्री रेखा आर्य के फार्म हाउस में चोरी.

यूपी के बरेली में स्थित उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्या के फार्म हाउस से 30 हजार मछलियां चोरी हो गईं. फार्म हाउस के पूर्व केयर टेकर पर चोरी का आरोप लगाया गया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

उत्तराखंड सरकार की मंत्री रेखा आर्य.
उत्तराखंड सरकार की मंत्री रेखा आर्य.

By

Published : Aug 15, 2020, 8:37 PM IST

बरेली: इज्जत नगर थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में उत्तराखंड सरकार की मंत्री रेखा आर्य के फार्म हाउस से 30 हजार मछलियों की चोरी का मामला सामने आया है. फार्म हाउस के मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है. चोरी का आरोप फार्म हाउस के पूर्व केयर टेकर पर लगा है. बताया जा रहा है कि केयर टेकर ने कुछ दिनों पहले ही नौकरी छोड़ दी थी. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है. हालांकि शुरुआती जांच में पुलिस एक ही रात में इतनी सारी मछलियां चोरी होने की बात को हजम नहीं कर पा रही है. बताया जा रहा है कि मछलियों की खरीद पर सब्सिडी भी मिलती है, इसकी भी पुलिस जांच कर रही है.

उत्तराखंड सरकार की मंत्री रेखा आर्य के फार्म हाउस में चोरी.

केयर टेकर मदन लाल ने लगाया आरोप
मंत्री के फार्म हाउस के वर्तमान केयर टेकर मदन लाल साहू ने बताया कि लालपुर इज्जत नगर में उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्य का फॉर्म हाउस है. फार्म हाउस में गाय, भैंस और मछली पालन होता है. उनका कहना है कि कुछ दिनों पहले ही तालाब में तीस हजार मछलियां छोड़ी गई थी.

मदन साहू का आरोप है कि फार्म हाउस के पूर्व केयर टेकर विश्राम सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर मछलियां चोरी कर लीं. गुरुवार को मदन सिंह ने मामले की शिकायत इज्जतनगर पुलिस से की. तहरीर के आधार पर पूर्व केयर टेकर के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.

यह भी पढ़ें-सीएम योगी ने लखनऊ विधानसभा स्थल पर किया झंडारोहण

पुलिस के मुताबिक फार्म हाउस के पूर्व केयर टेकर विश्राम सिंह पर चोरी का आरोप लगाया गया है. विश्राम लंबे समय से फार्म हाउस में काम कर रहा था. कुछ दिनों पहले ही उसने काम छोड़ दिया था. यही नहीं बीते दिनों विश्राम को फार्म हाउस के बाहर घूमते हुए देखा गया था. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details