बरेली: जिले के बारादरी थाना क्षेत्र में एक महिला ने 3 लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिला के मुताबिक विरोध करने पर तीनों ने उसके ऊपर चाकुओं से हमला कर दिया. महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे घायल अवस्था में ही बाहर निकाल दिया, जहां मीडिया के दखल के बाद उसे दोबारा भर्ती कर लिया गया.
महिला ने सामूहिक दुष्कर्म का लगाया आरोप
महिला का आरोप है रात के वक्त जब वह घर पर अकेली थी. तभी 3 लोग उसके घर में घुस आए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. विरोध करने पर उसे चाकू से वार कर घायल कर दिया. महिला ने फोन कर पति को बुलाया, जिसके बाद पति पत्नी को घायल अवस्था में पहले बारादरी थाने में ले गया, जहां से पुलिस ने उसकी एफआईआर लिखे बिना ही उसे थाने से भगा दिया. वहीं अब मामला मीडिया में सुर्खियों में आने के बाद पुलिस ने इस मामले में सिर्फ एनसीआर दर्ज कर जांच शुरु की है, जबकि महिला सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगा रही है.