उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में दो ट्रकों की टक्कर में 3 की मौत - सड़क हादसे में 3 की मौत

बरेली में दो ट्रकों की टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई. हादसे में दोनों ट्रकों के चालक और एक सहचालक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को ट्रक से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

हादसा.
हादसा.

By

Published : Jun 25, 2021, 8:12 PM IST

बरेली:जिले के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में दो माल वाहक ट्रकों के बीच टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई. इसमें दोनों ट्रकों के चालक और एक सहचालक शामिल है. वहीं, एक युवक घायल हो गया.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों ट्रकों के केबिन को काटकर चारों को बाहर निकाला और इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने दोनों चालकों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, सहचालक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान रामपुर के थाना स्वार के विराज खाता निवासी 30 वर्षीय चालक युनुस पुत्र नवाव अली व 28 वर्षीय निराले हसन पुत्र अफसर अली निवासी सेखुपुरा और शाहजहांपुर थाना निगोही मोहल्ला खेड़ा निवासी 45 वर्षीय नसीम पुत्र तमीर की मौत हो गई. जबकि इसी मोहल्ला के इरफान पुत्र नवाव अली गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पुलिस ने बताया कि एक माल वाहक ट्रक उत्तराखंड से बरेली की तरफ जा रहा था. जबकि दूसरा ट्रक बरेली की ओर से रामपुर की ओर लकड़ी लेकर जा रहा था. इस दौरान दोनों ट्रकों में टक्कर हो गई. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक ट्रक का आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया. फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया है.

इसे भी पढे़ं-रफ्तार का कहर: सड़क दुर्घटना में 3 घायल, 1 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details