बरेली: महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय (Mahatma Jyotiba Phule Rohilkhand University) के उड़न दस्ते (flying squad) ने विवि के संबद्ध मुरादाबाद स्थित चंद्रपाल सिंह डिग्री कॉलेज (Chandrapal Singh Degree College) में सामूहिक नकल करते हुए 3 छात्रों को पकड़ा है. इतना ही नहीं डिग्री कॉलेज से भारी मात्रा में नकल सामग्री भी बरामद हुई है. दस्ते की टीम ने डिग्री कॉलेज के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन को पत्र लिखा है.
चंद्रपाल सिंह डिग्री कॉलेज में सामूहिक नकल दरअसल, बरेली स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड यूनिवर्सिटी और उसके संबद्ध डिग्री कॉलेजों में इन दिनों स्नातक और परास्नातक की परीक्षाएं चल रही हैं. इन परीक्षाओं को नकल विहीन कराने के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से सचल दल लगातार छापेमारी कर रहा है. इसी क्रम में एक सचल दल में समन्वयक प्रोफेसर के.के. महेश्वरी, डॉ. हेमा वर्मा और डॉ. रामबाबू सिंह की टीम ने मुरादाबाद स्थित चंद्रपाल सिंह डिग्री कॉलेज में जब छापेमारी की तो वहां सामूहिक नकल करते हुए तीन नकलची पकड़े गए.
चंद्रपाल सिंह डिग्री कॉलेज में सामूहिक नकल इसे भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी: डिग्री कॉलेज में सामूहिक नकल की वीडियो वायरल, डीएम ने की कार्रवाई
एमजेपी रुहेलखंड विश्विद्यालय की मुख्य परीक्षा के दौरान उड़न दस्ता दल ने चंद्रपाल सिंह डिग्री कॉलेज ठाकुरद्वारा( मुरादाबाद) में 3 छात्रों को नकल सामग्री के साथ पकड़ा. उन पर अनुचित साधन प्रयोग के दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की गई. जब उड़न दस्ते ने डिग्री कॉलेज के परीक्षा केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो छात्र काम करते नहीं मिले. टीम फ्लाइंग स्क्वायड के पहुंचने पर कई अन्य छात्रों ने भी गाइड, नोट्स, पर्ची, प्रिंटेड सामग्री आदि को खिड़कियों से बाहर फेंका, जिसे उड़ाका दल के सदस्यों ने अपनी रिपोर्ट में नोट कर लिया. प्रथम दृष्टया यह सामूहिक नकल का मामला प्रतीत होता है. आपकों बता दें कि इससे पहले भी सचल दल ने शाहजहांपुर स्थित एक डिग्री कॉलेज में सामूहिक नकल पकड़े जाने के मामले में सख्त कार्रवाई की थी. अब देखना ये होगा कि इस कॉलेज के खिलाफ विश्वविद्यालय प्रशासन क्या कार्रवाई करता है.
चंद्रपाल सिंह डिग्री कॉलेज में सामूहिक नकल