उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

INDIAN ARMY और केंद्र सरकार की पहल, J&K के 29 छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए भेजा पिथौरागढ़ के आर्मी पब्लिक स्कूल - army public school in pithoragarh

भारतीय सेना और केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले 29 छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा देने के लिए उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल के लिए चयन किया गया है. बुधवार की सुबह जम्मू कश्मीर से आर्मी की एक टीम छात्र-छात्राओं को लेकर बरेली पहुंची और फिर यहां से बस के द्वारा पिथौरागढ़ के आर्मी पब्लिक स्कूल ले जाया जा रहा है. जम्मू कश्मीर के इन छात्रों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए ऑपरेशन सद्भावना के तहत इनका चयन किया गया है.

INDIAN ARMY और केंद्र सरकार की पहल
INDIAN ARMY और केंद्र सरकार की पहल

By

Published : Oct 27, 2021, 2:38 PM IST

बरेली:केंद्र सरकार और भारतीय सेना की तरफ से शुरू की गई ऑपरेशन सद्भावना के तहत जम्मू कश्मीर में रहने वाले 29 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है. ऑपरेशन सद्भावना के तहत शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए चयनित किए गए 29 छात्र-छात्राओं में से 26 छात्र हैं, जबकि तीन छात्राएं हैं. इनका जम्मू कश्मीर के अलग-अलग इलाकों से निकाल कर बेहतर पढ़ाई कराने के उद्देश्य केंद्र सरकार और भारतीय आर्मी ने यह पहल की है. चयन किए गए 29 छात्र छात्राएं उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के आर्मी पब्लिक स्कूल में पढ़ाई करेंगे. इनको एक बेहतर शिक्षा देकर मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.


आरआर बटालियन ने किया छात्र-छात्राओं का चयन

लेफ्टिनेंट जनरल एसएस महल ने बताया कि जम्मू कश्मीर के रहने वाले छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण अच्छी शिक्षा देने के लिए साथ ही जम्मू कश्मीर के छात्र छात्राओं को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए जम्मू कश्मीर की आरआर बटालियन ने 29 छात्र छात्राओं का चयन किया है. जहां उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के आर्मी पब्लिक स्कूल में इन 29 छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा दी जाएगी, इतना ही नहीं इन सभी छात्र छात्राओं के पढ़ाई से लेकर रहने खाने का सारा खर्चा आर्मी की तरफ से उठाया जाएगा, ताकि अच्छी तामील हासिल कर अपना भविष्य उज्जवल कर सकें.

INDIAN ARMY और केंद्र सरकार की पहल
बरेली के आर्मी कैंट में स्थित यूबी एरिया में जम्मू कश्मीर के इन 29 छात्र छात्राओं को लाया गया, यह सभी छात्र छात्राएं जम्मू कश्मीर से ट्रेन के द्वारा बुधवार की सुबह बरेली पहुंचे जहां आर्मी के अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत करते हुए हौसला बढ़ाया. इतना ही नहीं अपने परिवार से दूर अपने उज्जवल भविष्य की उम्मीद लिए पिथौरागढ़ आर्मी पब्लिक स्कूल जा रहे यह 29 छात्र छात्राओं को बरेली में आर्मी के अधिकारियों के द्वारा उनका मनोबल भी बढ़ाया गया. साथ ही हर वक्त उनके साथ होने की भी बात कही गई. 12वीं तक होगी पढ़ाईलेफ्टिनेंट जनरल एसएस महल ने बताया छात्र छात्राओं को आर्मी पब्लिक स्कूल पिथौरागढ़ में इंटर क्लास तक की शिक्षा दी जाएगी और जो छात्र छात्राएं आगे कुछ करना चाहेंगे उनके लिए आर्मी के अन्य स्कूलों में भी उच्च शिक्षा देने की आगे कोशिश रहेगी. जम्मू कश्मीर से अपने परिवार को छोड़ पढ़ाई करने के लिए पिथौरागढ़ के आर्मी पब्लिक स्कूल जा रही छात्रा बिस्मा ने बताया कि वह पढ़-लिख कर आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं और उसे बहुत खुशी है कि उसका चयन पिथौरागढ़ के आर्मी पब्लिक स्कूल में पढ़ाई के लिए हुआ है. वह मेहनत से पढ़ाई कर अपने परिवार और देश का नाम रोशन करेंगी.

यह भी पढे़ं- भाजपा के 4 नए MLC ने ली शपथ, सीएम ने दी बधाई

वहीं, एक और छात्र मनान ने बताया कि जम्मू कश्मीर में हमारा भविष्य नहीं है और हम कुछ करना चाहते हैं इसके लिए पढ़ाई करना है और हम धन्यवाद देते हैं इंडियन आर्मी का जिन्होंने हमारा चयन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details