उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: योगी की सख्ती का असर, 25 पुलिसकर्मियों की सेवाएं समाप्त - बरेली मंडल

उत्तर प्रदेश के बरेली मंडल में सीएम योगी आदित्यनाथ की सख्ती का असर साफ दिखाई दे रहा है. बरेली मंडल में 25 पुलिसकर्मियों की सेवा समाप्त कर दी गयी है. यह सभी पुलिसकर्मी वो लोग हैं जो 50 साल की उम्र पार कर चुके हैं और काम के लायक नहीं हैं.

बरेली में 25 पुलिसकर्मियों की सेवाएं समाप्त.

By

Published : Jul 8, 2019, 4:51 PM IST

बरेली: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इन दिनों तेवर काफी सख्त हो गए हैं. इसका असर बरेली मंडल में साफ दिखाई दे रहा है. बरेली मंडल में 25 पुलिसकर्मियों की सेवा समाप्त कर दी गयी है. सीएम योगी ने कुछ दिनों पहले यह निर्णय लिया था कि जो पुलिसकर्मी 50 साल की उम्र पार कर चुके हैं और भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, उनको जबरन रिटायर किया जाए. मंडल में यह कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

बरेली में 25 पुलिसकर्मियों की सेवाएं समाप्त.
डीजीपी के निर्देश पर लिया एक्शन-
  • डीआईजी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि डीजीपी ओपी सिंह के निर्देश पर स्क्रीनिंग कमेटी ने काफी सोच विचार कर ऐसे 25 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है.
  • जिन पुलिसकर्मियों की सेवाएं समाप्त हुईं हैं, उनमें 1 इंस्पेक्टर, 5 सब इंस्पेक्टर, 7 हेड कांस्टेबल, 11 कांस्टेबल समेत 25 पुलिसकर्मी शामिल हैं.
  • राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि अनिवार्य सेवानिवृत्त के रूप में ऐसे सभी 25 पुलिसकर्मियों को 3 महीने का एडवांस वेतन समेत अन्य सभी सुविधाएं दी जाएंगी.

इन लोगों के तय हुए नाम-
डीआईजी की रेंज लेवल की कमेटी ने 7 लोगों के नाम तय किए हैं. इनमें फरीदपुर सीओ के स्टेनो इंस्पेक्टर ब्रह्मपाल सिंह, बदायूं में तैनात दारोगा नेमपाल सिंह, रोहिल हुसैन, विजयपाल सिंह, शाहजहांपुर नें तैनात दारोगा अशोक कुमार विश्नकर्मा, सत्येंद्र कुमार मलिक, लिपिक वर्ग में तैनात एसएसआई जयकिशन शामिल हैं.

एसएसपी ने भी की कार्यवाही-

  • जिले के एसएसपी मुनिराज ने भी 6 पुलिस वालों को बाहर का रास्ता दिखाया है.
  • इनमें एसआई महेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल शिवकुमार सिंह, कांस्टेबल नन्हकी लाल, प्रीतम सिंह, अयूब खान और गंगाराम शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details