इज्जतनगर रेलमंडल की 24 पैसेंजर ट्रेन 4 मार्च से दौड़ेंगी मेल एक्सप्रेस बनकर - बरेली समाचार
पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल से 12 जोड़ी रेलगाड़ियों का संचालन होने जा रहा है. 4 मार्च से इज्जत नगर स्टेशन से संचालित होने वाली 24 और ट्रेनों को चालू कर दिया जाएगा. पूर्वोत्तर रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि सभी स्टाफ को निर्देश दिए जा चुके हैं, रेलगाड़ियों के साफ-सफाई से लेकर तमाम स्तर पर पूर्वोत्तर रेलवे इनके संचालन को तैयार है.
बरेली: पूर्वोत्तर रेलवे का इज्जतनगर मंडल अब 12 जोड़ी यानी 24 ट्रेनों का संचालन 4 मार्च से करेगा. कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन के बाद से रेलगाड़ी बन्द चल रही थीं. गौरतलब है कि इन ट्रेनों में यात्रा करने वालों से एक्सप्रेस का किराया वसूला जाएगा, जबकि ये रेलगड़ियां पैसेंजर हैं.
पैसेंजर ट्रेन को मेल एक्सप्रेस के नाम से चलाएगा रेलवे
4 मार्च स् चलने वाली ये 24 ट्रेन यूं तो पैसेंजर श्रेणी में आती हैं, लेकिन राजस्व बढ़ाने के लिए रेलवे ने सभी पैसेंजर ट्रेनों को मेल एक्सप्रेस में परिवर्तित कर दिया है. वहीं इन ट्रेनों में सुविधाएं पैसेंजर ट्रेनों की ही दी जाएंगी. 4 मार्च से चलने वाली सभी ट्रेनों का ठहराव भी पहले की तरह ही सभी स्टेशनों पर होगा.
इन रूट पर पूर्ववत संचालित होंगी ट्रेन
इज्जतनगर मंडल कार्यालय से दी गई जानकारी के मुताबिक, यात्रियों को ट्रेनों में यात्रा करने के लिए मेल एक्सप्रेस का किराया देना होगा. मंडल की तरफ से चलाई जाने वाली 12 जोड़ी ट्रेनों में काठगोदाम -मुरादाबाद , रामनगर -मुरादाबाद, काशीपुर -कासगंज, कासगंज- बरेली सिटी, बरेली सिटी- पीलीभीत, पीलीभीत-टनकपुर, कानपुर अनवरगंज-फर्रुखाबाद, कासगंज -मथुरा जंक्शन, कासगंज -अछनेरा जंक्शन, कासगंज- फर्रुखाबाद ,बरेली सिटी-काशीपुर और मुरादाबाद से काशीपुर स्टेशन की रूट की ट्रेनें शामिल रहेंगी.
सभी तैयारियां पूर्ण
कासगंज से बरेली सिटी को जाने वाली( 05337)मेल एक्सप्रेस कासगंज से सुबह 10:20 बजे रवाना होकर बरेली जंक्शन पर दोपहर 1 बजकर 28 मिनट पर पहुंचेगी. इसके बाद दोपहर 1:50 बजे बरेली सिटी अपने अंतिम गंतव्य पर पहुंच जाएगी. जबकि 05338 शाम को पांच बजकर 10 बजे सिटी स्टेशन से प्रारंभ होकर शाम को 5:25 बजे बरेली जंक्शन होती हुई रात 8:15 बजे कासगंज स्टेशन पहुंचेगी.
पूर्व में रेलवे बोर्ड से ट्रेनों के संचालन के बारे में मांगी गई थी अनुमति
कोरोना में हुए नुकसान की भरपाई के लिए पूर्वोत्तर रेलवे का इज्जतनगर मंडल अब पैसेंजर ट्रेनों को मेल एक्सप्रेस के नाम से दौड़ाने जा रहा है. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ही इन रूट्स पर चलने वाली रेलगाड़ियों को संचालित करने के लिए रेलवे बोर्ड से पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों ने अनुमति मांगी थी. अब 4 मार्च से ये बाकी रेलगाड़ियां भी शुरू हो जाएंगी.
पूर्वोत्तर रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि सभी स्टाफ को निर्देश दिए जा चुके हैं, रेलगाड़ियों के साफ-सफाई से लेकर तमाम स्तर पर पूर्वोत्तर रेलवे इनके संचालन को तैयार है.