बरेली. जिले के श्री राममूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में गुरुवार (24 मार्च 2022) को श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट के इंजीनियरिंग महाविद्यालयों का इक्कीसवें दीक्षांत समारोह (XXI Convocation) का आयोजन हुआ. इसमें बी.टेक, बी.फार्मा, एमबीए, एमसीए, एम.टैक एवं एम.फॉर्मा पाठ्यक्रमों के सत्र 2017-18 में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उपाधियां, प्रशस्ति पत्र एवं पदक वितरित किए गए. दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता डॉ. एपीजे. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. (डॉ.) प्रदीप कुमार मिश्रा ने की.
एसआरएमएस ट्रस्ट के इंजीनियरिंग महाविद्यालयों का 21वां दीक्षांत समारोह संपन्न - एसआरएमएस ट्रस्ट बरेली
बरेली के श्रीराममूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में गुरुवार (24 मार्च) को श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट के इंजीनियरिंग महाविद्यालयों का इक्कीसवां दीक्षांत समारोह (XXI Convocation) का आयोजन हुआ.
दीक्षांत समारोह
एसआरएमएस ट्रस्ट के इंजीनियरिंग महाविद्यालयों का 21वां दीक्षांत समारोह
- बी.टेक में सर्वाधिक अंक लेने पर अक्षिता सक्सेना को मिला ‘श्री राममूर्ति गोल्ड मैडल’ एवं 51,000 रुपये नगद पुरस्कार.
- सीईटी. उन्नाव में बीटेक में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले सौरभ कुमार सिंह को ‘श्री राममूर्ति गोल्ड मैडल’ एवं 51,000 रुपये.
- बी.फार्मा में सर्वाधिक अंक लेने पर हफजा खान को मिला ‘श्री राममूर्ति गोल्ड मैडल’ एवं 21,000 रुपये.
- बी.टेक में ऑल राउण्डर छात्र चिराग मेहरोत्रा को ‘प्रेमप्रकाश गुप्ता चैरिटेबिल फाउंडेशन गोल्ड मैडल’ प्रदान किया गया.
- कम्प्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग में अपने बैच में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रा निकिता वर्मा को ‘ईं. सुभाष मेहरा गोल्ड मैडल' एवं 21,000 रुपये नगद पुरस्कार.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप