बरेली: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. बरेली में शुक्रवार की देर शाम को आई जांच रिपोर्ट में 216 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. अब बरेली में 1380 एक्टिव केस हो गए हैं. शुक्रवार को आई कोरोना संक्रमण की जांच रिपोर्ट में बैंक मैनेजर एलआईसी कर्मी और कई डॉक्टरों सहित आईवीआरआई के 6 से अधिक लोग शामिल हैं.
बरेली में शुक्रवार को कोरोना मरीजों का ग्राफ बड़ी तेजी से बढ़ा है. इन कोरोना पॉजिटिव मरीजों में जिला अस्पताल का एक ड्रेसर, जिला अस्पताल में तैनात एक नर्स, एक ऑपरेशन वार्ड का कर्मी, फरीदपुर में तैनात एएनएम, कुंआडंडा की आशा वर्कर, जिला अस्पताल का लिपिक, निजी हॉस्पिटल के एक डॉक्टर,एक मेडिकल कालेज के डॉक्टर , सैनिक हॉस्पिटल का एक डॉक्टर,आर्मी का एक मेजर,निजी बैंक का क्षेत्रीय मैनेजर एलआईसी के सलाहकार, इनकम टैक्स विभाग के एक अधिवक्ता, बटलर प्लाजा की मार्किट में दुकान पर काम करने वाला, आंवला थाने में तैनात एक कांस्टेबल, सुभाष नगर में रहने वाला एक और सिपाही और बीएसएफ का एक जवान भी पॉजिटिव निकला है.साथ ही पीडब्ल्यूडी के एक कर्मी और एक सहायक अभियंता, इंटर कालेज की एक शिक्षिका, पीलीभीत तहसील में तैनात अमीन भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.
बरेली की आरवीआरआई में फूटा कोरोना बम
बरेली में फूटा कोरोना बम, 24 घंटे में मिले 216 नए मरीज - कोरोना मरीजों का ग्राफ
बरेली में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण मरीजों का ग्राफ बड़ी तेजी से बढ़ा है. बरेली के आईवीआरआई में 1 दिन के अंदर शोध करने वाले 7 छात्र कोरोनावायरस की चपेट में आए हैं. इतना ही नहीं आईवीआरआई का लैब टेक्नीशियन, एक एंबुलेंस चालक, 2 वैज्ञानिक और 2 डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
बरेली के आईवीआरआई में 1 दिन के अंदर शोध करने वाले 7 छात्र कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं. इतना ही नहीं आईवीआरआई का लैब टेक्नीशियन, एक एंबुलेंस चालक, 2 वैज्ञानिक और 2 डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में पीजी की दो छात्राएं, एमजेपी रोहिलखण्ड यूनिवर्सिटी का एक छात्र भी पॉजिटिव आया है, कुल मिलाकर एक दिन में 216 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. जिसके कारण बरेली में 1380 कुल एक्टिव केस हो गए हैं.
बरेली के एसीएमओ डॉ आरएन गिरी ने बताया कि वर्तमान में बरेली जिले में 2178 बेड कोरोना संक्रमण मरीजों के लिए तैयार करके रखे गए हैं. जरूरत पड़ने पर 24 घंटे के अंदर 10 परसेंट बेड और बढ़ाए जा सकते हैं. इतना ही नहीं जिले में ऑक्सीजन की किसी तरह की कमी ना हो, उसके लिए 4 सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट चालू है.
इसे भी पढ़ें-यूपी कोरोना अपडेट: आज आए 15 हजार से ज्यादा नए मरीज, रिकवरी रेट एक फीसद और घटी