बरेली: 2000 के नोट अब एटीएम मशीन में डालने लायक नहीं रहे. नोटों की छंटाई के लिए बैंकों में लगी सुपर सॉर्टिंग मशीन 2000 के नोट को एटीएम के लायक नहीं मान रही है. 100 नोटों में से महज 8-10 नोट ही एटीएम में इस्तेमाल हो रहे हैं. यह हाल देखते हुए बैंक ऑफ इंडिया, पीएनबी सहित कई बड़े बैंकों ने एटीएम से 2 हजार के नोट के कैसेट हटा दिए हैं.
2016 में शुरू हुई थी छपाई
आठ नवंबर 2016 को नोटबंदी के बाद पहली बार 2 हजार के नोट आरबीआई ने छापे थे. मई 2017 से 2 हजार के नोटों की छपाई बंद कर दी गई थी. इन 32 महीनों में सबसे ज्यादा 2 हजार के नोट चलन में आए और इस वजह से उनकी स्थिति ज्यादा खराब हो गई है.
4 श्रेणियों में होती हैं नोटों की छंटाई
बैंकों में आईं सुपर सॉर्टिंग मशीनें नोटों की छंटाई चार श्रेणियों में करती हैं. पहली श्रेणी में ‘एटीएम फिटेड' अलग किए जाते हैं. यह नोट सबसे अच्छी स्थिति में होते हैं. दूसरी श्रेणी में शाखाओं के इस्तेमाल योग्य नोट मशीन छांटती है. इसमें थोड़े गंदे नोट होते हैं, जिन्हें एटीएम के सेंसर नहीं पकड़ पाते, लेकिन चलन योग्य होते हैं. तीसरी श्रेणी में कटे-फटे नोट आते हैं, जो किसी भी रूप में चलन में नहीं आ सकते हैं. चौथी श्रेणी में मशीन नकली नोट अलग करती है.