उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: ATM के लायक नहीं रहे 2000 के नोट, बैंकों ने हटाए 2 हजार नोट के कैसेट - banks removed cassette of two thousend notes from atm

2000 के नोट अब एटीएम मशीन में डालने लायक नहीं रहे. 100 नोटों में से महज 8-10 नोट ही एटीएम में इस्तेमाल हो रहे हैं. यह हाल देखते हुए बैंक ऑफ इंडिया, पीएनबी सहित कई बड़े बैंकों ने एटीएम से 2 हजार के नोट के कैसेट हटा दिए हैं.

etv bharat
बैंकों ने एटीएम से हटाए 2 हजार के नोट के कैसेट.

By

Published : Feb 5, 2020, 8:02 PM IST

बरेली: 2000 के नोट अब एटीएम मशीन में डालने लायक नहीं रहे. नोटों की छंटाई के लिए बैंकों में लगी सुपर सॉर्टिंग मशीन 2000 के नोट को एटीएम के लायक नहीं मान रही है. 100 नोटों में से महज 8-10 नोट ही एटीएम में इस्तेमाल हो रहे हैं. यह हाल देखते हुए बैंक ऑफ इंडिया, पीएनबी सहित कई बड़े बैंकों ने एटीएम से 2 हजार के नोट के कैसेट हटा दिए हैं.

बैंकों ने एटीएम से हटाए 2 हजार के नोट के कैसेट.

2016 में शुरू हुई थी छपाई
आठ नवंबर 2016 को नोटबंदी के बाद पहली बार 2 हजार के नोट आरबीआई ने छापे थे. मई 2017 से 2 हजार के नोटों की छपाई बंद कर दी गई थी. इन 32 महीनों में सबसे ज्यादा 2 हजार के नोट चलन में आए और इस वजह से उनकी स्थिति ज्यादा खराब हो गई है.

4 श्रेणियों में होती हैं नोटों की छंटाई
बैंकों में आईं सुपर सॉर्टिंग मशीनें नोटों की छंटाई चार श्रेणियों में करती हैं. पहली श्रेणी में ‘एटीएम फिटेड' अलग किए जाते हैं. यह नोट सबसे अच्छी स्थिति में होते हैं. दूसरी श्रेणी में शाखाओं के इस्तेमाल योग्य नोट मशीन छांटती है. इसमें थोड़े गंदे नोट होते हैं, जिन्हें एटीएम के सेंसर नहीं पकड़ पाते, लेकिन चलन योग्य होते हैं. तीसरी श्रेणी में कटे-फटे नोट आते हैं, जो किसी भी रूप में चलन में नहीं आ सकते हैं. चौथी श्रेणी में मशीन नकली नोट अलग करती है.

यह भी पढ़ें: केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट को मिली मंजूरी

2000 के नोट की संख्या हुई सीमित
एटीएम फिटेड नोट की संख्या बेहद सीमित है. बैंक ऑफ इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक सौ नोटों की छंटाई में बमुश्किल आठ से दस नोट ही एटीएम के लायक मिल रहे हैं. बैंकों से बांटने वाले 2 हजार की संख्या भी 50 प्रतिशत से ज्यादा नहीं है. कटे, फटे और गले नोट ज्यादा हैं. सौ में 25 नोट इसी श्रेणी के हैं.

हट रहे 2 हजार नोट के कैसेट
अभी भी 100 में से 15 नोट नकली पाए जा रहे हैं. यही वजह है कि एटीएम से 2 हजार के नोटों की कैसेट ज्यादातर बैंक हटा रहे हैं. 2000 के कैसेट की जगह 200 और 500 के नोटों को भरा जा रहा है. इन नोटों के हिसाब से एटीएम में व्यापक बदलाव किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details