उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जरदोजी की आड़ में कर रहे थे अवैध धंधा, डेढ़ करोड़ की स्मैक के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार - 2 smugglers arrested with smack of 1.5 crore

यूपी के बरेली में पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को को 40 लाख रुपये नकद और डेढ़ करोड़ रुपये की अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों आरोपियों को जेल भेज रही है.

डेढ़ करोड़ की स्मैक के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
डेढ़ करोड़ की स्मैक के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jul 7, 2021, 5:56 PM IST

बरेली:जिले में तस्कर युवा पीढ़ी की नसों में स्मैक घोलने और उनकी जिंदगी बर्बाद करने का काम कर रहे हैं. पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर खुलासा कर दिया है. तस्करों के पास से 40 लाख रुपये नकद और डेढ़ करोड़ रुपये की अवैध स्मैक भी बरामद की है. पकड़े गए दोनों आरोपी जरी-जरदोजी की आड़ में स्मैक का अवैध धंधा करते थे. इनके साथ एक महिला साथी भी थी जो कि मौके से फरार हो गई.

बरेली की बारादरी पुलिस ने एएसपी शाद मिंया खान की टीम ने चेकिंग के दौरान एक बाइक पर दो शख्स को आते देखा. मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक पुलिस को देखकर बाइक से वापस भागने लगे. तभी दोनों युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने दोनों को पकड़ लिया. जब उनसे पूछताछ की गई तो दोनों बड़े स्मैक तस्कर निकले. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उनकी निशानदेही पर 40,00,000 रुपए नगद और डेढ़ करोड़ रुपए कीमत की 1 किलो 500 ग्राम स्मैक और तीन इलेक्ट्रॉनिक कांटे भी बरामद हुए हैं. हालांकि उनकी एक साथी महिला तस्कर हाफिजन मौके से फरार हो गयी.

डेढ़ करोड़ की स्मैक के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

गिरफ्त में आए दोनों आरोपी राजू और मुन्ना बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के पदार्थपुर गांव के रहने वाले हैं. दोनों गांव में ही जरदोजी का काम करते थे, जिससे किसी को उनके अवैध धंधे पर शक न हो.

बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि यह दोनों स्मैक के बड़े तस्कर हैं और बाहर से स्मैक की खेप लाकर बरेली और आसपास के जिलों में सप्लाई करते हैं. पुलिस अब इनके स्मैक तस्करों की जड़ों की तलाश कर रही है. फिलहाल दोनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details