बरेली:जिले में तस्कर युवा पीढ़ी की नसों में स्मैक घोलने और उनकी जिंदगी बर्बाद करने का काम कर रहे हैं. पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर खुलासा कर दिया है. तस्करों के पास से 40 लाख रुपये नकद और डेढ़ करोड़ रुपये की अवैध स्मैक भी बरामद की है. पकड़े गए दोनों आरोपी जरी-जरदोजी की आड़ में स्मैक का अवैध धंधा करते थे. इनके साथ एक महिला साथी भी थी जो कि मौके से फरार हो गई.
बरेली की बारादरी पुलिस ने एएसपी शाद मिंया खान की टीम ने चेकिंग के दौरान एक बाइक पर दो शख्स को आते देखा. मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक पुलिस को देखकर बाइक से वापस भागने लगे. तभी दोनों युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने दोनों को पकड़ लिया. जब उनसे पूछताछ की गई तो दोनों बड़े स्मैक तस्कर निकले. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उनकी निशानदेही पर 40,00,000 रुपए नगद और डेढ़ करोड़ रुपए कीमत की 1 किलो 500 ग्राम स्मैक और तीन इलेक्ट्रॉनिक कांटे भी बरामद हुए हैं. हालांकि उनकी एक साथी महिला तस्कर हाफिजन मौके से फरार हो गयी.