बरेली:उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई. वहीं, दीवार के नीचे दबने से युवक की मौत हो गई. बारिश के दौरान कुछ घंटों में 3 लोगों की मौत से इलाके में कोहराम मच गया. पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.
बरेली जिले में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है और यही बारिश लोगों के लिए आफत बन रही है. ताजा मामला जिले के भमोरा थाना क्षेत्र के सिरसा गांव का है. जहां देर शाम किसान जितेंद्र अपने खेत में 6 मजदूरों के साथ काम कर रहे थे. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मजदूर करन सिंह और शेर सिंह की मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
खेत में काम करने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो मजदूरों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, आंवला की एसडीएम ने दोनों मजदूरों के परिवार को दैवीय आपदा के तहत सहायता देने की बात कही.