उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

30 फीट नीचे गहरी खाई में गिरी कार, 2 की मौत, 3 घायल - 2 died road accident bareilly

बरेली जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक कार असंतुलित होकर हाईवे से तकरीबन 30 फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार में सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 3 लोग घायल हो गए.

सड़क हादसा.
सड़क हादसा.

By

Published : Aug 20, 2022, 11:32 AM IST

Updated : Aug 20, 2022, 12:01 PM IST

बरेली:लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरेली जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक कार असंतुलित होकर हाईवे से तकरीबन 30 फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में कार में सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों मृतक लखीमपुर जिले के रहने वाले थे. हादसे में अन्य 3 लोग भी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बरेली में गहरी खाई में गिरी कार.

मिली जानकारी के अनुसार लखीमपुर खीरी जिले के मोहम्मदी गांव रहने वाले 5 दोस्त दिल्ली कार को ट्रान्सफर कराने जा रहे थ तभी मीरगंज ओवरब्रिज पर उनकी कार असंतुलित होकर 30 फीट नीचे खाई में जा गिरी. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया. कार से लहूलुहान हालत में सभी को निकाला गया, लेकिन 40 वर्षीय सलीम पुत्र सैफतुल्लाह व 28 वर्षीय आमिर पुत्र बब्बन निवासी मोहम्मदी जनपद लखीमपुर खीरी की मौके पर ही मौत हो गई.

ग्रुरू प्रीत सिंह पुत्र जरनैल सिंह, सलीम पुत्र शमशेर, वकील उद्दीन पुत्र अब्दुल्ला निवासी मोहम्मदी जिला लखीमपुर खीरी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं, दोनों के शव को पुलिस ने बरेली जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवा दिया. फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि कार ड्राइवर को नींद आने की वजह से गाड़ी असंतुलित होकर हादसे का शिकार बन गई.

थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि घटना रात्रि 11 बजे के करीब की है. 5 लोग लखीमपुर खीरी से दिल्ली जा रहे थे. मीरगंज ओवर ब्रिज पर कार 30 फीट खाई में नीचे जा गिरी. जहां 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 3 लोग का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

इसे भी पढे़ं-कौशांबी में ट्रक ने युवक को कुचला, हो गई मौत

Last Updated : Aug 20, 2022, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details