उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुहर्रम बवाल के 2 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, अब तक कुल 13 गिरफ्तार

बरेली जिले में 9 अगस्त को मुहर्रम के दौरान हुए बवाल में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अब तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

etv bharat
भोजीपुर थाना पुलिस

By

Published : Aug 16, 2022, 7:10 PM IST

बरेलीःभोजीपुर थाना पुलिस ने मझौआ गंगापुर में हुए मुहर्रम के बवाल में कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने चाकू लेकर घूम रहे एक अन्य आरोपी सुगंध कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अदद नाजायज बरामद किए हैं.

भोजीपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनि कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर मृदुलकांत शुक्ला व इंस्पेक्टर हाफिजगंज राजीव कुमार ने दबिश देकर नामित आरोपी तहसीन उर्फ छोटे पुत्र इमामबख्श व प्रकाश में आए शाकिर हुसैन पुत्र जाकिर हुसैन को एक स्थान से गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी कहीं बाहर भागने की फिराक में थे. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

पढ़ेंः मुहर्रम के दौरान हुए विवाद में महिला सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि 9 अगस्त को मझौआ गंगापुर में मुहर्रम जुलूस निकालने पर डीजे के विरोध को लेकर दो समुदायों के बीच हंगामा हो गया था. इसमें पथराव के दौरान 9 लोग मामूली रूप से घायल हो गए थे. पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों को चिह्नित कार्रवाई कर रही है. अब पुलिस 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details