बरेलीःभोजीपुर थाना पुलिस ने मझौआ गंगापुर में हुए मुहर्रम के बवाल में कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने चाकू लेकर घूम रहे एक अन्य आरोपी सुगंध कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अदद नाजायज बरामद किए हैं.
भोजीपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनि कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर मृदुलकांत शुक्ला व इंस्पेक्टर हाफिजगंज राजीव कुमार ने दबिश देकर नामित आरोपी तहसीन उर्फ छोटे पुत्र इमामबख्श व प्रकाश में आए शाकिर हुसैन पुत्र जाकिर हुसैन को एक स्थान से गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी कहीं बाहर भागने की फिराक में थे. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.