उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 18 जोड़ों ने लिए फेरे - बरेली खबर

उत्तर प्रदेश के बरेली में श्री शिरडी साईं सेवा ट्रस्ट और नगर निगम के तत्वधान में 18 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया गया. मुख्यमंत्री योजना के अलावा नगर निगम और अन्य सामाजिक लोगों ने नव जोड़ों को उपहार दिए.

etv bharat
18 जोड़े बंधे शादी के बंधन में.

By

Published : Dec 1, 2019, 4:17 AM IST

बरेली: श्री शिरडी साईं सेवा ट्रस्ट और नगर निगम के तत्वधान में रामपुर गार्डन के सीता रसोई में 18 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया गया. नव युगल को आशीर्वाद देने के लिए सैकड़ों लोग इकट्ठा हुए. सामूहिक विवाह समारोह में नव दंपति को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ दिलाया गया . नव दंपत्ति को 35 हजार रुपए उनके अकाउंट में भेजे जाएंगे. नव दंपत्तियों को 10 हजार रुपये का सामान भी दैनिक उपयोग के लिए दिया गया.

18 जोड़े बंधे शादी के बंधन में.
  • मुख्यमंत्री सामूहिक योजना के तहत योगी सरकार गरीब कन्याओं के विवाह में करोड़ों रूपये खर्च कर रही है.
  • बरेली में शनिवार को साईं सेवा ट्रस्ट ने रामपुर गार्डन में 18 गरीब कन्याओं का विवाह कराया.
  • इन जोड़ों में एक तलाकशुदा का विवाह कराया गया और एक कन्या के माता पिता नहीं है, उसका भी विवाह कराया गया.
  • मुख्यमंत्री योजना के अलावा नगर निगम और अन्य सामाजिक लोगों ने भी नव जोड़ों को उपहार दिए.

इसे भी पढ़ें- बरेली: एलन क्लब को बंद करने पर भड़के मेंबर, कहा- नहीं खुला तो देंगे धरना

इस सामूहिक विवाह में एक नव जोड़े ने योगी सरकार के योजना की तारीफ करते हुए कहा कि गरीब लोगों को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का लाभ लेना चाहिए. लोगों को भेदभाव मिटा कर सामने आना चाहिए.

नव दंपत्ति को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ दिलाया गया है. इस सामूहिक विवाह में शहर के सैकड़ों लोगों ने नव दंपत्ति को आशीर्वाद दिया. बरेली के सभी तहसीलों की निर्धन कन्याओं का विवाह कराया गया है.
-पंडित सुशील पाठक, समारोह आयोजक

ABOUT THE AUTHOR

...view details