बरेली: जिले के शाही थाना क्षेत्र के बिहारीपुर गांव में गर्दबी और पालक का साग खाने से एक ही परिवार के 16 लोग बीमार हो गए. बताया जा रहा है कि, खाना खाने के बाद उन्हें उल्टी-दस्त होने लगी. इस दौरान तीन महिलाएं और दो बच्चे बेहोश हो गए. ग्राम प्रधान नत्थू लाल ने बीमार लोगों को एम्बुलेंस से शेरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
बरेली: एक ही परिवार के 16 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार - uttar pradesh news
बरेली में फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है. गर्दबी और पालक का साग खाने से एक ही परिवार के 16 लोग बीमार हो गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह सभी फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए थे
बिहारीपुर गांव के कढेराम मौर्य के परिवार में पालक और गर्दबी को मिलाकर साग बनाया, जिसे खाकर चार बेटों सहित 16 लोग बीमार हो गए. प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. नैनसिंह ने बताया कि सभी की हालत खराब थी. डॉक्टरों की टीम ने सभी का बेहतर इलाज किया है. 13 लोग ठीक हो गए हैं. तीन महिलाओं का इलाज चल रहा है. यह सभी फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए थे.