बरेली:फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में देर रात बदमाशों ने एक व्यापारी के परिवार को बंधक बनाकर 15 लाख के जेवर, कैश और मोबाइल लू लिया. वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें 4 बदमाश आते-जाते दिखे हैं. पीड़ित व्यापारी की ओर से स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
फतेहगंज पश्चिमी के रहने वाले गोविंद गुप्ता उर्फ सीपू का परिवार शनिवार रात को खाना खाने के बाद सो रहा था. इसी दौरान लगभग 9:30 बजे 4 बदमाशों ने गोविंद के घर का दारवाजा खटखटाया. दरवाजा खोलते ही बदमाश एकाएक घर के अंदर दाखिल हो गए. बदमाशों ने गोविंद गुप्ता को गन प्वाइंट पर लेकर उनके परिवार के सभी लोगों को बंधक बना लिया. इसके बाद अलमारी और लॉकर से 2.70 ग्राम सोने-चांदी के जेवर और 2.76 लाख की नकदी लूटकर फरार हो गए.
बरेली में व्यापारी के घर लाखों की लूट - fatehganj western station
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शनिवार देर रात बदमाशों ने एक व्यापारी के परिवार को बंधक बनाकर 15 लाख रुपये के जेवरात, कैश और मोबाइल लूट लिया. वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई.
तीन घंटे तक की लूटपाट
बदमाशों ने लगभग 3 घंटे तक लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. उसके बाद व्यापारी को कमरे में बंद कर फरार हो गए. गोविंद गुप्ता के चिल्लाने पर उनके पड़ोसी वहां पहुंचे. पीड़ित परिवार ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर एसपी देहात, सीओ, इस्पेक्टर समेत पुलिस अधिकारी पहुंच गए. पीड़ित परिवार की तहरीर पर थाना फतेहगंज पश्चिमी में लूटपाट का मुकदमा दर्ज किया गया.
सीसीटीवी में दिखे बदमाश
उधर वारदात की सूचना मिलते ही व्यापारमंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, भाजपा नेता संजीव शर्मा समेत अन्य व्यापारी भी पीड़ित के घर पहुंच गए. हालांकि बदमाश घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी में कैद हो चुके हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है. मामले को लेकर एसपी देहात डॉ. संसार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले के खुलासे में लगी है. टीमें गठित कर दी गई हैं. जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा.