बरेली:आवश्यक सेवा अनुरक्षण कानून (एस्मा) लागू होने के बावजूद हड़ताल न खत्म करने पर लेखपालों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है. प्रशासन ने तहसील परिसर में धरना देने पर 14 लेखपालों को सस्पेंड करते हुए 102 लेखपालों के खिलाफ FIR दर्ज किया है. इसके अलावा लेखपाल संघ के पदाधिकारियों के खिलाफ ब्रेक इन सर्विस की कार्रवाई भी की गई है.
लेखपाल संघ का जारी रहा प्रदर्शन
वेतन और प्रमोशन सहित आठ सूत्रीय मांगों को लेकर लेखपाल बीते 10 दिसंबर से हड़ताल पर हैं. इससे तहसील कोर्ट के साथ ही राजस्व संबंधी कामकाज प्रभावित हो रहे हैं. शासन ने 13 दिसंबर को एस्मा लागू कर दिया. इसके बावजूद लेखपालों ने हड़ताल समाप्त नहीं की.