उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: रूर्बन मिशन के तहत जिले के 13 गांव होंगे विकसित, बनेंगे मॉडल पार्क और योग सेंटर - गांव को मिलेगी शहरों जैसी सुविधाएं

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले को स्मार्ट सिटी की लिस्ट में शामिल किए जाने के बाद अब तैयारी है जिले के 13 गांवों को विकसित करने की. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के तहत गांव के निवासियों को वह सभी सुविधाएं प्रदान की जाएगी जो एक कॉलोनी में रहने वाले को मिलती है.

विकास भवन, बरेली.

By

Published : Sep 18, 2019, 10:46 AM IST

बरेलीः जिले को पिछले साल स्मार्ट सिटी की लिस्ट में शामिल किया गया था. इसके पीछे उद्देश्य था कि सभी लोगों को आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराना. वहीं अब श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के तहत जिले के 13 गांव को भी विकसित करने की तैयारी की जा रही है. इस बारे में ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने तमाम जानकारियां दी.

बरेली जिले के 13 गांवों को मिलेगी आधुनिक सुविधाएं.

इसे भी पढ़ें-मथुरा: स्मार्ट मीटर ने किया उपभोक्ताओं के नाक में दम, अधिक बिजली बिल से परेशानी

श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के तहत गांव होंगे विकसित
श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के तहत जिले के 13 गांवों के दिन बहुरने वाले हैं. इन गांवों को कॉलोनियों जैसी सुविधाओं के साथ-साथ आधुनिक सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी. गांव में ग्रामीणों के लिए योगा और वॉकिंग ट्रैक जैसी सुविधाओं के लिए पार्क भी विकसित किए जाएंगे.

गांव में बनेंगे क्लस्टर
जिले के मुख्य विकास अधिकारी और आईएएस सत्येंद्र कुमार ने बताया कि इस मिशन के तहत एक पार्क पर करीब 10 लाख रुपये का खर्च आएगा. इसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. रूर्बन मिशन के तहत बिथरी चैनपुर ब्लॉक के 13 गांवों को चुना गया है. इसके लिए उड़ला जागीर को क्लस्टर बनाया गया है और इस क्लस्टर में 13 गांवों को शामिल किया गया है.

गांव में मिलेगी शहरों जैसी सुविधाएं
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इन गांव में शहरों जैसी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं. गांव की सड़कों, स्कूल, अस्पतालों में सुधार के साथ-साथ पीने के पानी और सफाई का भी खास ख्याल रखा जा रहा है.

शासन ने जारी की किस्त
सत्येंद्र कुमार ने यह भी बताया कि रूर्बन विकास के लिए शासन ने दूसरी किस्त के रूप में नौ करोड़ की रकम भी भेज दी है. यह रकम अलग-अलग विभागों को जारी की गई है.

उड़ला जागीर की बदलेगी सूरत
गांव में पार्क विकसित करने के लिए करीब डेढ़ करोड़ की धनराशि रिजर्व की गई है. वहीं उड़ला जागीर क्लस्टर के सभी 13 गांव में पार्क के लिए जमीन का भी चुनाव कर लिया गया है.

योगा एक्सपर्ट ने जताई खुशी
वहीं जब शहर की योगा विशेषज्ञ मीना सोंधी से बात की गई तो उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह प्रयास अच्छा है. लोगों को योग के प्रति जानकारियां मिलनी आसान हो जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details