उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अहमदाबाद से 1200 मजदूरों को लेकर आज बरेली पहुंचेगी 'साबरमती श्रमिक स्पेशल ट्रेन'

कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन से मजदूरों को उत्पन्न हो रही समस्या का समाधान सरकार ने निकाला है. मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद में फंसे 1,200 से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को 'साबरमती श्रमिक स्पेशल ट्रेन' से लाया जा रहा है.

साबरमती स्पेशल ट्रेन से प्रवासी मजदूरों की घर वापसी .
साबरमती स्पेशल ट्रेन से प्रवासी मजदूरों की घर वापसी .

By

Published : May 5, 2020, 2:57 PM IST

Updated : May 5, 2020, 5:18 PM IST

बरेली:लॉकडाउन के चलते अहमदाबाद में फंसे 1,200 से ज्यादा प्रवासी मजदूर 'साबरमती श्रमिक स्पेशल ट्रेन' से बरेली पहुंच रहे हैं. इस ट्रेन को मंगलवार दोपहर 11:45 बजे पर बरेली स्टेशन पहुंचना था, लेकिन ट्रेन के कई घंटे देरी से पहुंचने की उम्मीद है. वहीं प्रशासन ने मजदूरों के आगमन को देखते हुए व्यापक तैयारियां कर रखी हैं.

साबरमती ट्रेन से उतरकर बसों से घर पहुंचेंगे श्रमिक.

बसों से घर पहुंचाए जाएंगे श्रमिक
प्रदेश सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के इंतजाम किए हैं. इसी के क्रम में मंगलवार को अहमदाबाद से 1,200 से ज्यादा मजदूरों को साबरमती स्पेशल श्रमिक ट्रेन के जरिए बरेली लाया जा रहा है. ट्रेन से उतरते ही सभी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. बाद में उन्हें बसों से उनके घर पहुंचाया जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि ट्रेन लगभग शाम 4 बजे बरेली जंक्शन पहुंच जाएगी.

Last Updated : May 5, 2020, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details