उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने खोए मोबाइल फोन किए वापस, लोगों के खिले चेहरे

बरेली में पुलिस की सर्विलांस टीम (surveillance team) ने गायब हुए 111 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. पुलिस ने इन मोबाइल फोन को उनके मालिकों को वापस कर दिया. गायब हुए मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे.

111 missing phone found by police
111 फोन हुए बरामद

By

Published : Feb 11, 2021, 1:01 PM IST

बरेली: पुलिस ने जनपद के अलग-अलग इलाकों से गुम हुए 111 मोबाइल फोन (missing phone) को बरामद कर लिया है. एसएसपी की मौजूदगी में पुलिस ने बरामद किए मोबाइल फोन को उनके मालिकों को सौंप दिया. गायब हो चुके मोबाइल फोन वापस पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे.

पुलिस की कार्यशैली की हुई प्रशंसा

बरेली में जनता का विश्वास पुलिस के प्रति बुधवार को और बढ़ गया. जनपद की सर्विलांस टीम (surveillance team0) और नगर की सर्विलांस टीम ने लोगों के गुम हुए 111 मोबाइल खोजकर उनके स्वामियों को वापस कर दिए. एसएसपी की मौजूदगी में खोया हुआ मोबाइल फोन (missing phone) पाकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

सर्विलांस टीम का सराहनीय कार्य

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि जनपद में सर्विलांस टीम ने बेहतर ढंग से अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए आमजन में पुलिस की छवि को निखारा है. उन्होंने बताया कि अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लोगों ने मोबाइल गुम (missing phone) होने की शिकायत दी थी. इसके बाद सर्विलांस टीम (surveillance team) ने इन मोबाइल फोन को ट्रेस करना शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस उनका इस्तेमाल करने वालों तक पहुंच गई. इस्तेमाल करने वालों से मोबाइल फोन बरामद कर पुलिस ने उन्हें उनके असली मालिकों को सौंप दिया.

दूसरे राज्यों में भी चलते मिले गुम मोबाइल फोन

बरामद किए गए मोबाइल फोनों की कीमत करीब 22 लाख रुपये बताई जा रही है. इनमें से कई मोबाइल गैर जनपद या अन्य राज्यों से भी बरामद किए गए हैं. एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया की गुम हुए मोबाइल फोनों के संबंध में प्राप्त प्रार्थना पत्र मिलने पर सर्विलांस टीम को निर्देशित किया गया था.


एसएसपी ने की सर्विलांस टीम की सराहना

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर इन मोबाइल फोनों को उनके स्वामियों के सुपुर्द कर दिया गया. मोबाइल बरामद करने वाली टीम में सर्विलांस शाखा बरेली के प्रभारी जावेद खान, उप निरीक्षक, सर्विलांस शाखा में तैनात सचिन कुमार, सर्विलांस में तैनात हेड कांस्टेबल मुकेश बाबू, हेड कांस्टेबल विपिन कुमार तिवारी, कांस्टेबल विकास सिंह, कांस्टेबल सचिन कुमार, कांस्टेबल आलोक कुमार, कांस्टेबल सतीश गुप्ता और कांस्टेबल महेंद्र कुमार शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details